बिहार में प्रतिबंधित मांस को लेकर हंगामा, नट समुदाय के 1 दर्जन घरों में लगाई आग

cy520520 2025-11-9 00:37:40 views 1181
  

आग बुझाती फायर ब्रिगेड की टीम। (जागरण फोटो)



संवाद सूत्र, लालगंज। लालगंज थाना क्षेत्र की रिखर पंचायत अंतर्गत चकमुबारक गांव में शनिवार की दोपहर संदिग्ध व प्रतिबंधित मांस बेचने का आरोप लगाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

इस दौरान आक्रोशित लोगों ने नट समुदाय के करीब एक दर्जन घरों में आग लगा दी। अगलगी की इस घटना में कई घर पूरी तरह जलकर राख हो गए और करीब पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति नष्ट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों को सूचना मिली थी कि गांव में संदिग्ध व प्रतिबंधित मांस की तस्करी की जा रही है। इसी दौरान ग्रामीणों ने बाइक से बोरे में मांस लेकर जा रहे एक व्यक्ति से जब स्थानीय लोगों ने पूछताछ की, तो वह बाइक छोड़कर फरार हो गया।

इसके बाद ग्रामीणों ने उक्त स्थल की तलाशी ली, तो नट समुदाय के कुछ घरों के पीछे बोरे में भरा मांस बरामद हुआ। पूछने पर जब कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला, तो भीड़ उग्र हो गई और हंगामा करने लगी।

इस दौरान करीब एक दर्जन घरों में आग लगा दी। इसकी सूचना मिलते ही लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार और वैशाली थानाध्यक्ष राजकुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लालगंज और वैशाली से बुलाई गई दो दमकल गाड़ियों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग में घरों में रखे बक्से, पेटियां, कपड़े, बर्तन, जेवर, गैस सिलेंडर और नकद रुपये जलकर राख हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने हालात को नियंत्रण में कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। उपद्रव और आगजनी करने वालों की पहचान की जा रही है। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com