छेड़छाड़ और मारपीट मामले में चार संदिग्ध हिरासत में। प्रतीकात्मक
संसू जागरण, केलाखेड़ा। केलाखेड़ा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूटी सवार महिला से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार युवकों को चिह्नित कर हिरासत में लिया है। इनमें से एक आरोपित नाबालिग बताया जा रहा है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रुद्रपुर खेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने केलाखेड़ा थाने में तहरीर देकर पुलिस को सूचित किया कि वह अपनी महिला मित्र के साथ स्कूटी से जा रहा था। आरोप है कि मसीत क्षेत्र में बाइक पर सवार तीन युवकों ने महिला पर अभद्र टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उन पर हमला कर दिया। मौके पर कुछ लोग पहुंचने पर आरोपित वहां से भाग गए।
पीड़ित के अनुसार कुछ दूर चलने के बाद केलाखेड़ा में एक ढाबे के पास कुछ युवकों ने फिर से उन्हें घेर लिया और मारपीट की। इस दौरान महिला के साथ फिर से अभद्रता की गई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों को चिह्नित किया है।
प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद सिंह फर्त्याल ने बताया कि संलिप्तता सामने आने पर आरोपितों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bageshwar News: खेत में काम कर रही थी मां, चचेरा भाई पहुंचा घर; बहन को कमरे में बंंद कर किया दुष्कर्म
यह भी पढ़ें- पांच दिन पहले बोरे में मिली था लाश, अब तक नहीं उठा मौत के रहस्य से पर्दा |
|