Bihar Chunav phase 1 Voting news: चुनाव संपन्न कराने के बाद ईवीएम जमा कराते अधिकारी। जागरण
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Vidhan Sabha Chunav Phase 1 Polls latest News: मतदान समाप्ति के बाद बाजार समिति स्थित वज्रगृह में देर रात तक ईवीएम जमा कराने की प्रक्रिया चलती रही।
सभी विधानसभा के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। यहां पर कर्मियों की तैनाती की गई है। सभी कार्य सीसी कैमरे की निगरानी में हो रही है।
डीएम और एसएसपी समेत तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी वहां मौजूद होकर विधि व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हुए हैं। ईवीएम लेकर वाहनों को सुचारू रूप से वज्रगृह तक पहुंचने के लिए सभी मार्ग को जाम से मुक्त रखा गया है और पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
माइकिंग कर लगातार कर्मियों को जानकारी दी जा रही है कि उन्हें कहां पर ईवीएम को जमा करना है। सभी ईवीएम जमा होने के बाद वज्रगृह को सील कर दिया जाएगा। |