deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

PM Modi Araria Rally Today: पीएम मोदी आज लेंगे 9 विधानसभा क्षेत्रों की जनता से जीत का आशीर्वाद

cy520520 2025-11-6 06:35:57 views 991

  

PM Modi Araria Rally Today: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अररिया के फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।



संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। PM Modi Araria Rally Today प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को अररिया के फारबिसगंज आ रहे हैं। यहां वे विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के लिए सभा को संबोधित करेंगे। वे यहां नौ विधानसभा क्षेत्रों यथा, अररिया की छह विधानसभा फारबिसगंज, नरपतगंज, सिकटी, अररिया, रानीगंज, जोकीहाट के अलावा पूर्णिया के बनमनखी, सुपौल के त्रिवेणीगंज और छातापुर की जनता से एनडीए प्रत्याशियों की जीत का आशीर्वाद लेंगे। मैदान में एलइडी लगा कर पीएम की सभा व संबोधन को लाइव प्रसारित किया जाएगा। पीएम की ऐतिहासिक सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डा मैदान में पूरी तैयारी की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने बताया कि जनसभा में एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है। जिले के सभी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी की जनसभा को लेकर प्रचार प्रसार किया गया है। प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल, मंत्री नीरज सिंह बबलू सहित कई बड़े चेहरे इसमें शामिल होंगे। बताया कि जनसभा का कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से निर्धारित है। इसकी तैयारी में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विद्यासागर केशरी, रैली प्रभारी यूपी के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौड़, कार्यक्रम प्रभारी मनोज झा, मंच प्रभारी बिमल सिंह, जिला प्रवक्ता प्रो. गणेश ठाकुर, हरदोई के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, युवा भाजपा नेता किशन शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता लगे हुए नजर आए।
प्रधानमंत्री आज फारबिसगंज में, तैयारी पूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को अररिया के फारबिसगंज आ रहे हैं। यहां वे हवाई अड्डा मैदान में विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए सभा को संबोधित करेंगे। वे यहां नौ विधानसभा क्षेत्रों यथा, अररिया की छह विधानसभा फारबिसगंज, नरपतगंज, सिकटी, अररिया, रानीगंज, जोकीहाट के अलावा पूर्णिया के बनमनखी, सुपौल के त्रिवेणीगंज और छातापुर की जनता से एनडीए प्रत्याशियों की जीत का आशीर्वाद लेंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उनके साथ केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल, मंत्री नीरज सिंह बबलू सहित कई बड़े चेहरे इसमें शामिल होंगे। प्रधानमंत्री 10.55 में पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से फारबिसगंज कार्यक्रम स्थल पर 11.30 बजे पहुंचकर 12.15 तक रूकेंगे। वे यहां 45 मिनट रूकेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने बताया कि जनसभा में एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है।  
छठी बार फारबिसगंज के लोगों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

फारबिसगंज के हवाई फील्ड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को छठी बार दिन के 11.40 बजे क्षेत्र के लोगों को संबोधित करेंगे। सभा को लेकर मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभा स्थल में पीएम की सुरक्षा को लेकर बम निरोधक दस्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मुस्तैद किए गए है। सभा स्थल में सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले के आला अधिकारियों के अलावा स्पेशल ब्रांच के दो दर्जन से ज्यादा पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल व महिला पुलिस भी तैनात किए गए हैं। सुरक्षा में पहुंचे पुलिस बल एवं फोर्स की रहने की व्यवस्था स्थानीय ट्रेनिंग स्कूल सहित मैदान के नजदीक अन्य विद्यालय में की गई है।

बुधवार को स्पेशल ब्रांच के आईजी राकेश राठी, पूर्णिया के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल, डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार, एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा मैदान परिसर में डटे हुए नजर आए। आईजी ने एसपी से मैदान से संबंधित सभी जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सभा स्थल में एक अस्थाई थाना बनाया गया है, जिसका इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को बनाया गया है।सभा से पहले हेलीकाप्टर का ट्रायल लैंडिंग भी किया गया। इस दौरान वायुसेना के कई अधिकारियों ने मैदान का निरीक्षण किया और हेलीपैड स्थान का जायजा लिया।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
70264