search

छह हजार में खरीदे थे सिलिंडर, कार के भीतर प्लांट किया था विस्फोटक; अंबाला थाना ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा

Chikheang 1 hour(s) ago views 831
  

अंबाला कार ब्लास्ट: सिलेंडरों संग विस्फोटक का इस्तेमाल



जागरण संवाददाता, अंबाला। अंबाला शहर के बलदेव नगर थाने को सिलिंडर बम से विस्फोट करने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। जांच में सामने आय है कि गैस के तीन सिलिंडरों को फोड़ने के लिए विस्फोटक सामग्री का भी इस्तेमाल किया गया।

इसी विस्फोटक सामग्री के चलते कार में धमाका तो हुआ, लेकिन आग सिलिंडरों तक नहीं पहुंच पाई, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। अंबाला से ही करीब छह हजार रुपये के तीन-तीन किलो के सिलिंडर खरीदे गए और यहीं से गैस डलवाई गई। गिरफ्तार किए गए पटियाला (पंजाब) के कर्मजीत ने पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे किए हैं।

आरोपी ने बताया कि वह फिरोजपुर के दो लोगों के संपर्क में वह था। होटल में कर्मजीत के साथ ही दोनों लोग रुके थे, जो दूसरी कार से अंबाला आए थे और सिलिंडरों के साथ विस्फोटक सामग्री लगाई गई थी। पुलिस ने अन्य दोनों आरोपियों की जानकारी भी जुटानी शुरू कर दी है। विस्फोटक सामग्री के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं, ताकि पता चल सके कि यह कितना ताकतवर था और धमाका करने के लिए इसमें रिमोट का इस्तेमाल किया गया था या नहीं।

पुलिस ने फिरोजपुर के उन लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज से लेकर टोल नाकों से जानकारी जुटाई है। जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में यह दोनों लोग होंगे। इन दोनों से पूछताछ के बाद पता चलेगा कि आखिरकार बलदेव नगर थाने में ही कार खड़ी करवाने का मकसद क्या था और ब्लास्ट कराने के पीछे और कौन लोग शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, जिन तीस हजार रुपयों की लालच में कर्मजीत ने कार थाने के पास खड़ी थी, वह उसे नहीं मिले हैं।
फिरोजपुर के आरोपितों की गिरफ्तारी खोल सकती है पाक के तार

फिरोजपुर के जो लोग इस मामले में सामने आ रहे हैं, उन तक अंबाला पुलिस के हाथ पहुंच चुके हैं। अब इनको गिरफ्तार करना बाकी है। इन दोनों की गिरफ्तारी से ही सारे खेल का पता चल सकेगा। यही नहीं फिरोजपुर की पाकिस्तान सीमा से दूरी ज्यादा नहीं है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं विस्फोटक सामग्री ड्रोन के माध्यम से तो नहीं भेजी गई थी।

इसके अलावा यह भी पता चलेगा कि फिरोजपुर के जो दो लोग पुलिस के वांटेड हैं, उनका भी स्लीपर सेल की तरह इस्तेमाल हुआ या नहीं। इसके अलावा कर्मजीत की मोबाइल डिटेल सहित अन्य दोनों के भी इंटरनेट अकाउंट खंगालने पुलिस ने शुरू कर दिए हैं।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल पोस्टों में तथ्य झूठे निकले

इंटरनेट मीडिया पर भले ही अलग-अलग पोस्ट वायरल की जा रही हैं, लेकिन इन में तथ्य झूठे पाए गए हैं। ऑडियो में पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी का नाम बताया जा रहा है, तो दूसरी में खालिस्तान लिब्रेशन आर्मी। कथित शहजाद भट्टी अपना नाम इस मुकदमे में डालने की बात बोल रहा है, जबकि अंबाला शहर बलदेव नगर थाना पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, वह अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ है।

ऐसे में यह तथ्य झूठा पाया गया। इसके अलावा मामला दबाने की जो बात कही जा रही है, वह भी झूठी है। क्योंकि अंबाला पुलिस ने सिर्फ एफआईआर दर्ज नहीं की, बल्कि देश की जांच एजेंसी एनआईए को भी घटनास्थल पर बुलाया। ताकि सही तथ्य सामने आ सकें।

इसके अलावा आसपास की बिल्डिंगों को नुकसान होने की बात भी मौके पर झूठी पाई गई। दूसरी ओर खालिस्तान लिब्रेशन आर्मी की पोस्ट भी वायरल की, जिसमें बलदेव नगर थाने की फोटो, हरियाणा का नक्शा ओर कार में रखे तीन सिलेंडर भी दिखाये गए। इस पोस्ट में लिखा बलदेव नगर थाने में एक कार में बम फोड़ दिया है और शहीद होने की बात कही।

लेकिन यह तथ्य पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। न ही कोई विस्फोट हुआ और न ही पुलिस कर्मी शहीद हुआ। कार से धुआं निकलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और सिलेंडर को सील ही बरामद कर लिया। यह सारी पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता और दहशत बनाने के लिए की जा रही हैं। यहां तक कि जिस कार में धमाके की आवाज सुनाई दी, उसके शीशे तक नहीं टूटे, जबकि सस्ती लोकप्रियता व दहशत फैलाने के लिए यह प्रोपेगंडा फैलाया जा रहा है।
होटल से ली गई सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने जिस आरोपित कर्मजीत सिंह को पकड़ा है उसके साथ फिरोजपुर के दोनों लोग एक होटल में रुके थे। यहीं से पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज को पुलिस ने कब्जे में लिया। इसी के आधार पर पुलिस ने इन दोनों की पहचान की है। इसके अलावा टोल नाकों को भी खंगाला ताकि पता चल सके कि फिरोजपुर के यह दोनों लोग कहां से निकले हैं। अब इसको लेकर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है कि ताकि फिरोजपुर के दोनों लोगों तक पहुंचा जा सके।
इंटरनेट मीडिया पर अफवाहों से बचना चाहिए : एसपी

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है और इसकी हर पहलु पर जांच की जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर जो भी अफवाहें उड़ाई जाती हैं, उनसे जनता को बचना चाहिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। अब इस मामले में पटियाला पंजाब के कर्मजीत सिंह को गिरफ्तार किया है जिसने पूछताछ में कुछ जानकारियां दी हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी आतंकी संगठन का कनेक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। कार से जो सामग्री बरामद हुई है उसे भी प्रयोगशाला भेजा गया है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152006

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com