कश्मीर के बारामूला में सड़क दुर्घटना में युवक घायल। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता ,श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला का एक व्यक्ति शुक्रवार को हरतांग पट्टन में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया जब उसके स्कूटर के सामने अचानक एक कुत्ता आ जाने से उसकी स्कूटर टकरा गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घायल की पहचान 34 वर्षीय सैयद इरफान पुत्र सैयद मकबूल निवासी बलिहारा पट्टन के तौर पर हुई है। उसे तुरंत उन्नत उपचार के लिए जेवीसी अस्पताल बेमिना में स्थानांतरित कर दिया गया जहां डाक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।muzaffarpur-general,Muzaffarpur News,Muzaffarpur Latest News,Muzaffarpur News in Hindi,Muzaffarpur Samachar,Muzaffarpur, Muzaffarpur News, Bihar News, Mukhaymantri Mahila Rozgar Yojna,PM Modi, CM Nitish Kumar ,Bihar news
दुर्घटना तब हुई जब सैयद इरफान हरतांग पट्टन के पास अपने स्कूटर पर कहीं जा रहा था कि इसी बीच एक आवारा कुत्ता अचानक स्कूटर के सामने आ गया, जिससे स्कूटर चालक संतुलन खो स्कूटर से नीचे जा गिरा।
 |