deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Gold Silver Price: अंतरराष्ट्रीय से घरेलू बाजार तक भारी गिरावट, चांदी ₹3100 सस्ती; आपके शहर में कितनी हुई कीमत?

Chikheang 2025-11-4 23:37:08 views 42

  

अंतरराष्ट्रीय से घरेलू बाजार तक भारी गिरावट, चांदी ₹3100 सस्ती।



नई दिल्ली| त्योहारी सीजन के बाद सोना-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। मंगलवार को अंतराष्ट्रीय बाजार से लेकर घरेलू बाजार तक में भारी कमी देखी गई। जहां गोल्ड में मामूली कमी आई, तो वहीं चांदी में 3150 रुपए (Gold Silver Price Crash) की भारी कमी देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार (Comex) में मंगलवार को सोना गिरकर 4007 डॉलर प्रति औंस (करीब 28.34 ग्राम) पर आ गया। दो दिन पहले तक यह कीमत 4035 डॉलर को पार कह गई थी। वहीं चांदी में 0.85% की मामूली गिरावट आई और 47.64 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आपके शहर में क्या है सोना-चांदी की कीमत? (Gold-Silver Price Today)
शहरसोना (24 कैरेट)सोना (22 कैरेट)सोना (18 कैरेट)चांदी प्रति किलो
पटना₹120,870₹110,798₹90,653₹140,981
जयपुर₹120,920₹110,843₹90,690₹146,260
कानपुर₹120,970₹110,889₹90,728₹146,320
लखनऊ₹120,970₹110,889₹90,728₹146,320
भोपाल₹121,060₹110,972₹90,795₹146,430
इंदौर₹121,060₹110,972₹90,795₹146,430
चंडीगढ़₹120,940₹110,862₹90,705₹146,280
रायपुर₹120,890₹110,816₹90,668₹146,220


(नोटः गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम)
MCX पर चांदी में आई भारी गिरावट (Gold Silver Price MCX)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर भी सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। 24 कैरेट गोल्ड में 509 रुपए (gold rate today) की कमी आई और खबर लिखे जाने तक 1,20,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। सोमवार को यह कीमत 1,21,409 रुपए थी। ट्रेडिंग के दौरान गोल्ड का लो लेवल 119801 रुपए और हाई लेवल 1,21,160 रुपए रहा।

वहीं चांदी की कीमतों में 1.09% की कमी के साथ 1611 रुपए की बड़ी गिरावट देखी गई। चांदी 1,46,147 रुपए प्रति किलोग्राम (silver rate today) पर ट्रेड हो रही थी। इस दौरान चांदी का लो लेवल 1,45,262 रुपए और हाई लेवल 1,47,230 रुपए रहा। सोमवार को चांदी की कीमत 1,47,758 रुपए थी।

यह भी पढ़ें- सोने की कीमतों को औंधे मुंह गिरा सकता है चीन, टैक्स छूट में बदलाव के बाद उठाया बड़ा कदम; भारत पर क्या पड़ेगा असर?
IBJA पर सोना-चांदी में आई चमक (Gold Silver Price IBJA)

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) पर सोना-चांदी में मामूली रफ्तार देखी गई। मंगलवार शाम 5 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,20,419 रुपए (gold price today) दर्ज की गई। जो सुबह के मुकाबले 503 रुपए ज्यादा है। सुबह यह कीमत 1,19,916 रुपए प्रति दर्ज की गई थी। हालांकि, पिछले दिन के मुकाबले 358 रुपए की गिरावट आई है।

वहीं चांदी की बात करें तो इसमें सोमवार के मुकाबले 3150 रुपए की बड़ी गिरावट आई। पिछले दिन इसकी कीमत 149,300 रुपए प्रति किलोग्राम थी। जो मंगलवार को शाम 5 बजे तक गिरकर 1,46,150 रुपए (silver price today) रह गई। हालांकि, मंगलवार सुबह के मुकाबले शाम को चांदी की कीमतों में तेजी आई। सुबह चांदी 1,45,800 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। लेकिन शाम को इसमें 350 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72146