जागरण संवाददाता, करनाल। सेक्टर 32-33 में दीवाली के त्योहार पर मातम छा गया। त्योहार को देखते हुए अपनी झुग्गी को लड़ियों को सजा रहे युवक की करंट से मौत हो गई। परिजन उसे लेकर तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टरों ने जांच की, उसे मृत घोषित कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मृतक की पहचान 40 वर्षीय राधे चौधरी के रूप में हुई है, जो दिहाड़ी मजदूरी करता था। राधे के चार छोटे बच्चे हैं और परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। |