बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरण पूरे हो चुके हैं। अब राज्यभर में 14 नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर राजनीतिक गर्माहट बढ़ती जा रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार (12 नवंबर) की सुबह अचानक पटना के प्रसिद्घ महावीर मंदिर पहुंचे और यहां पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे पटना हाई कोर्ट के पास स्थित एक मजार पर भी पहुंचे, जहां उन्होंने अमन-चैन और एक सुरक्षित, शांत बिहार की दुआ मांगी।
साथ ही वे पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी गुरुद्वारा भी पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेककर गुरु गोविंद सिंह जी महाराज से राज्य की शांति, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके आगमन पर धन्यवाद व्यक्त किया।
नीतीश कुमार का यह दौरा ऐसे समय हुआ है जब चुनाव परिणाम घोषित होने में सिर्फ कुछ दिन बचे हैं, और पूरे प्रदेश की नज़रें 14 नवंबर पर टिकी हैं।
बता दें कि विपक्ष लगातार यह आरोप लगा रहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत ठीक नहीं है और वे अब पहले की तरह एक्टिव नहीं रह पाएंगे। हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने इन दावों को गलत साबित कर दिया। नीतीश कुमार पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुटे रहे। उन्होंने राज्य के कई हिस्सों में रैलियां कीं, जनसभाओं को संबोधित किया और रोड शो के जरिए जनता से सीधे जुड़ते नज़र आए।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-im-winning-mahua-not-celebrating-tej-pratap-dismisses-exit-polls-article-2278845.html]\“मैं महुआ जीत रहा हूं, जश्न नहीं… काम की तैयारी करता हूं\“; तेज प्रताप ने एग्ज़िट पोल को किया खारिज अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 6:32 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/exit-polls-show-better-feedback-than-1995-oath-taking-ceremony-to-take-on-november-18-tejashwi-yadav-claim-article-2278448.html]\“1995 से भी बेहतर फीडबैक, 18 नवंबर को होगी शपथ\“; तेजस्वी यादव का बड़ा दावा अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 4:11 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/mahagathbandhan-government-will-be-sworn-in-on-november-18-tejashwi-yadav-rejects-bihar-exit-poll-2025-article-2278224.html]Bihar Exit Poll: \“18 नवंबर को नई सरकार शपथ लेगी\“; तेजस्वी यादव ने बिहार एग्जिट पोल को किया खारिज, प्रचंड जीत का दावा अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 3:44 PM
राज्य में दो चरणों में विधान सभा चुनाव सम्पन्न हुए है। पहला चरण में 64.66 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि दूसरा चरण में 68.79 प्रतिशत वोटिंग हुई है। पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण में अधिक वोटिंग दर्ज की गई, जिसे लेकर राजनीतिक दल अलग-अलग दावे कर रहे हैं।
चुनाव खत्म होते ही कई एग्जिट पोल सामने आए, जिनमें से अधिकतर में NDA की सरकार बनने का संकेत दिया गया है। कुछ एग्ज़िट पोल में मुकाबला कड़ा बताया गया। वहीं, इकलौते चैनल Journo Mirror के एग्जिट पोल ने महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है।
नीतीश कुमार के दौरे को एग्ज़िट पोल के परिणामों से भी जोड़ा जा रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह दौरा जनता और कार्यकर्ताओं को संदेश देने की एक कोशिश भी हो सकती है, कि वे किसी भी स्थिति में मानसिक रूप से शांत और सकारात्मक रहें।
सीधे मुकाबले वाले इस चुनाव में मुख्य लड़ाई, NDA और महागठबंधन के बीच दिख रही। NDA दावा कर रहा है कि वह रिकॉर्ड सीटों के साथ सत्ता में लौटेगा। वहीं, महागठबंधन का कहना है कि जनता बदलाव के लिए वोट कर चुकी है। अब नज़रें 14 नवंबर की मतगणना पर हैं, जब यह साफ होगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी।
\“मैं महुआ जीत रहा हूं, जश्न नहीं… काम की तैयारी करता हूं\“; तेज प्रताप ने एग्ज़िट पोल को किया खारिज |