संवाद सूत्र, गोंडा। नगर कोतवाली पुलिस की बिमौर इमरती विसेन के पास दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों के पैर में गोली लगी है। इन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि जानकीनगर निवासी शिवम सिंह उर्फ राघवेंद्र से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी न देने पर उनके ऊपर फायरिंग की गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था।  
 
विमौर इमरती विसेन गांव के पास बाइक से आरोपित जाते दिखे, जिसपर उनका पीछा किया गया। आरोपितों ने पुलिस को आते देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी है। घायलों की पहचान चंदान तिवारी उर्फ पवन व आशु उपाध्याय उर्फ पिंकल के रूप में हुई है। दोनों पर गोंडा व अयोध्या जिले के अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं। |