जागरण संवाददाता, कानपुर। आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखे होने की सूचना मिली। इससे रेलवे प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में पुलिस रेलवे स्टेशन पर पहुंची और स्टेशन खड़ी आम्रपाली ट्रेन की चेकिंग शुरू कर दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
कंट्रोल रूम पर गुरुवार रात एक सूचना आई कि गाड़ी संख्या 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखा हुआ है। सूचना मिलते ही़ बम निराेधक दस्ता, एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय, जीआरपी, एसीपी एलआइयू व रेलबाजार थाना पुलिस सेंट्रल स्टेशन पर पहुंची और प्लेट फार्म पर खड़ी ट्रेन की चेकिंग की गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु व विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। इस दौरान फोन करने वाले का नंबर ट्रेस कर पता किया तो घाटमपुर के ग्राम राह निवासी दीपक चौहान व उसके भाई अंकित चौहान को पकड़ा। उन्होंने बताया कि ट्रेन में बैठने को लेकर झगड़ा हुआ तो बम होने की झूठी सूचना दे दी। दोनों को जीआरपी थाने ले जाया गया। |