Chikheang • The day before yesterday 18:56 • views 1026
पुलिस टीम पर हमला। (सांकेतिक तस्वीर)
संवाद सूत्र, बांका। टाउन थाना क्षेत्र के लकड़ीकोला गांव में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस वाहन पर रविवार को पथराव किया गया।
इस घटना में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि एक हवलदार घायल हो गया है। बालू माफिया पुलिस के कब्जे से ट्रैक्टर छुड़ाकर फरार हो गए। इस मामले में नामजद सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार बालू चोरी कर भाग रहे कई ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस केवल एक ब्लू रंग की स्वराज ट्रैक्टर को रोकने में सफल रही। इसके चालक ने अपना नाम अंकित कुमार यादव बताया। लेकिन बालू व ट्रैक्टर से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर उसे हिरासत में लेने का प्रयास किया।
तभी करीब दो दर्जन लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम को घेरकर पत्थरबाजी शुरू कर दी। पथराव में 51 वर्षीय हवलदार नितेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
एसआई संगीता कुमारी ने किसी तरह पास के एक घर में छिपकर अपनी जान बचाई। घटना से पुलिस टीम में शामिल अन्य पुरुष व महिला सिपाही भी हतप्रभ रह गए। उग्र भीड़ का फायदा उठाकर बालू माफियाओं ने पुलिस के कब्जे से बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ा लिया। इसके बाद पुलिस टीम किसी तरह मौके से वापस लौटी।
घटना की सूचना मिलने पर थाना से अतिरिक्त पुलिस बल घटना पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। लेकिन सभी आरोपी फरार पाए गए।
घायल हवलदार नितेश कुमार के आवेदन पर सादपुर निवासी अंकित कुमार यादव, श्रवण यादव और लकड़ीकोला निवासी अंगद महतो को नामजद करते हुए कुल 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त करने, वाहन छुड़ाने और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। |
|