न्यूजीलैंड में नगर कीर्तन रोकने का जत्थेदार ज्ञानी गड़गज ने किया विरोध, शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Chikheang Yesterday 19:36 views 751
  

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज।  



जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने न्यूजीलैंड के साउथ ऑकलैंड में सिख संगत के नगर कीर्तन पर हुए विरोध की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे दुखद घटना बताते हुए सामाजिक सद्भावना के लिए चुनौती करार दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जत्थेदार ने न्यूजीलैंड सरकार से अपील की है कि शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई करे, धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करे और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखे। साउथ ऑकलैंड में बीते दिनों सिख समुदाय द्वारा निकाले गए शांतिपूर्ण नगर कीर्तन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने भारी विरोध जताया।

प्रदर्शनकारियों ने कीर्तन जत्थे को रोकने की कोशिश की, नारेबाजी की और मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया। सिख संगत ने शांति बनाए रखी और धार्मिक आयोजन को पूरा करने की अपील की। स्थानीय पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति संभाली। सिख समुदाय ने इसे धार्मिक आजादी पर हमला बताया।

यह भी पढ़ें- अक्टूबर 2026 तक रीगो ब्रिज हो जाएगा शहरवासियों के नाम, असुरक्षित होने पर 2023 में किया गया था बंद

नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअंत कृपा का प्रतीक

जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने कहा कि सिख धर्म शांति, सहनशीलता और सर्वमानव कल्याण का प्रतीक है। नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअंत कृपा का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों का विरोध सिख आस्था को ठेस पहुंचाता है और बहुसांस्कृतिक समाज के मूल्यों को चुनौती देता है।

उन्होंने सिख संगत की प्रशंसा की कि उन्होंने संयम बरता और शांति का परिचय दिया। जत्थेदार ने जोर देकर कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता लोकतंत्र की बुनियाद है, जिसकी रक्षा हर सरकार का कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें- शौक के लिए निकाले हवाई फायर, लाइक बटोरने के लिए इंटरनेट पर वीडियो की अपलोड, बठिंडा पुलिस ने किया अरेस्ट

सरकारों से कार्रवाई की मांग

कार्यवाहक जत्थेदार ने न्यूजीलैंड सरकार से मांग की है कि विरोध करने वालों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई हो। उन्होंने भारत सरकार से भी अपील की कि इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाए। शिरोमणिक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने भी इसी घटना पर चिंता जताई थी। जत्थेदार ने सिख संगत से कहा कि वे शांति बनाए रखें और कानूनी रास्ते अपनाएं।

यह भी पढ़ें- Punjab Weather: 3 दिन बारिश की संभावनाएं, 24 से फिर घनी धुंध का अलर्ट, कम विजिबिलिटी के कारण 7 फ्लाइट्स रद्द, ट्रेनें लेट
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142684

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com