एसएसबी, पुलिस और डाग स्क्वाड की संयुक्त टीम ने सीमा क्षेत्र में तलाशी और पहचान-पत्र सत्यापन तेज किया
जागरण संवाददाता, महराजगंज। दिल्ली के लाल किले के निकट हुए बम ब्लास्ट के बाद दूसरे दिन भी जनपद महराजगंज की भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में बनी हुई हैं। प्रदेश स्तर से मिले निर्देशों के अनुपालन में जिले के ठूठीबारी, सोनौली और अन्य सीमाई क्षेत्रों में सतर्कता बरती जा रही है। स्थानीय थाना पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने सीमा पर तैनाती को और सख्त कर दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
डॉग स्क्वाॅड की मदद से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन की गहन तलाशी ली जा रही है। पहचान-पत्रों का सत्यापन किया जा रहा है, और पगडंडियों व दुर्गम मार्गों पर चौकस निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई हो सके।
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि दिल्ली विस्फोट के बाद प्रदेश में जारी हाई अलर्ट को ध्यान में रखते हुए जिले में सीमा सुरक्षा एवं आंतरिक व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया है। एसएसबी और पुलिस की संयुक्त गश्त लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि सीमा पर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और सुरक्षा बल किसी भी खतरे को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बस स्टैंड, होटल, ढाबे, मुख्य चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
एलआईयू को भी पूर्ण अलर्ट मोड में रखा गया है ताकि कोई भी संवेदनशील सूचना तुरंत साझा की जा सके। लोगों से भी अपील की गई है कि सीमा की खुली प्रकृति को देखते हुए किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। |