प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। दिल्ली से नगर की पंचकोसी परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं के दल में शामिल एक वृद्ध की गाड़ी में बैठे-बैठे ही मौत हो गई। स्वजन और साथ आए श्रद्धालु उन्हें लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजन शव को घर ले गए।
दिल्ली के बाढ़पुरा निवासी 67 वर्षीय सतीश कुमार 40 लोगों के दल के साथ वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा करने आए थे। रविवार रात करीब नौ बजे उनकी आइसर ट्रक और बोलेरो गाड़ियां छटीकरा स्थित चार धाम मंदिर के समीप रुकीं। सभी श्रद्धालु दर्शन के लिए गाड़ियों से उतरने लगे, लेकिन सतीश सीट पर बैठे ही रह गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
डॉक्टर ने मृत किया घाेषित
स्वजनों ने जब उन्हें हिलाकर चलने को कहा तो उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। घबराए परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस श्रद्धालु को लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंची, जहां डा. विनीत यादव ने जांच के बाद सतीश कुमार को मृत घोषित कर दिया।
डा.विनीत यादव ने बताया कि श्रद्धालु अस्पताल लाए जाने से पहले ही मृत हो चुके थे। उनके साथ आए स्वजन ने बताया कि वे परिक्रमा करने के लिए वृंदावन आए थे, लेकिन रास्ते में गाड़ी में बैठे-बैठे ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जब तक उन्हें अस्पताल लाया गया, उनकी सांसें थम चुकी थीं। मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट होने की संभावना है। स्वजन शव को लेकर दिल्ली रवाना हो गए। |