ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, पत्नी को रेलवे स्टेशन से लाने जा रहा था व्यक्ति

LHC0088 2025-11-10 03:07:20 views 938
  

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत।



संवाद सहयोगी, सैफई। उझियानी गांव स्थित हवाई पट्टी रोड पर रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुए सड़क हादसे में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक में से एक अपनी पत्नी को इटावा रेलवे स्टेशन से लेने जा रहा था। दोनों युवक हेलमेट नहीं लगाए थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

प्रवीन कुमार (25) पुत्र राकेश कुमार निवासी नगला कहरी थाना सैफई व उसका साथी नीरज (22) पुत्र रामनरेश निवासी नगला घासी थाना किशनी जिला मैनपुरी एक साथ बाइक पर गांव से इटावा आ रहे थे।

हवाई पट्टी रोड पर उझियानी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रवीन अपनी पत्नी पिंकी को लेने इटावा रेलवे स्टेशन आ रहा था।

नीरज एक महीने से अपनी बहन के घर नगला कहरी में रह रहा था। इसी दौरान उसकी दोस्ती प्रवीन से हो गई थी। रविवार को दोनों साथ ही निकले थे। नगला कहरी निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि नीरज उसका साला था। वह यहां रहकर मजदूरी कर रहा था।

रविवार शाम दोनों प्रवीन की पत्नी को स्टेशन से लाने के लिए इटावा जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई भेजा। प्रवीन दो भाइयों में बड़ा था और उसके दो बच्चे हैं। नीरज के परिवार में उसकी अचानक मौत से मातम पसरा है।

थाना प्रभारी भूपेंद्र राठी ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई जा रही है। फरार वाहन चालक की तलाश जारी है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com