उन्नाव में सुमेरपुर-बक्सर रोड पर चलती बाइक पर कूदा लंगूर, सड़क पर गिरने से महिला की मौत

LHC0088 2025-11-10 03:07:19 views 1262
  



जागरण संवाददाता, उन्नाव। बंदरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार शाम सुमेरपुर-बक्सर मार्ग पर सुनसान जगह पर पेड़ों के बीच से निकला लंगूर चलती बाइक पर कूद गया। सड़क पर बाइक के गिरने से पीछे बैठी महिला की सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई, जबकि हेलमेट लगा होने से बाइक चला रहे रिश्तेदार की जान बच गई। उसे मामूली चोटें आई हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हादसे के बाद सड़क पर मौजूद भीड़ ने बंदरों के आंतक से मुक्ति दिलाए जाने की मांग की। महिला का शव देख स्वजन भी बेहाल हो गए।


बिहार क्षेत्र के खरगवनखेड़ा निवासी कृष्ण कुमार की 40 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी लगभग 15 दिन पहले अपने मायके कस्बा भगवंतनगर गई थी। यहां से शनिवार आठ नवंबर को बिहार क्षेत्र के मलौना में रहने वाले बहनोई के घर मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी।

  

रविवार शाम लगभग चार बजे रिश्तेदार राधेश्याम के साथ मलौना गांव से अपने मायके भगवंतनगर कस्बा जाने के लिए बाइक से निकलीं। बिहार-बक्सर मार्ग पर गांव सरांय मनिहार गांव के पास सड़क के दोनों ओर खड़े पेड़ों के बीच से अचानक एक लंगूर निकला और बाइक पर कूद पड़ा। लगभग 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही बाइक में पीछे बैठी सुनीता सिर के बल सड़क पर गिर गई। वहीं लहराकर बाइक भी वहीं गिर गई।

  

सिर में गंभीर चोट आने से सुनीता बेहाेश हो गई।राहगीरों की मदद से रिश्तेदार राधेश्याम ने सुनीता को सुमेरपुर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अभी स्वजन उसे जिला अस्पताल जाने के लिए निकले ही थे कि रास्ते में सुनीता की मौत हो गई। रिश्तेदार राधेश्याम ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ, वह एरिया सुनसान है। सड़क के दोनों ओर पेड़ लगे हैं। यहां बंदरों का झुंड रहता है। एक लंगूर अचानक पेड़ों के बीच से निकला और उसकी बाइक आती देख छलांग लगा हैंडल के पास कूदकर दूसरी दिशा में चला गया। बाइक अनियंत्रित होने से पीछे बैठी सुनीता सड़क पर गिर गई। एसओ राहुल सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com