डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में हवा दमघोंटू हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में रविवार को हवा की गुणवत्ता \“गंभीर\“ श्रेणी में दर्ज की गई है।। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, राजधानी के विभिन्न इलाकों का एक्यूआई 400 पार कर गया। 9 नवंबर को सुबह सात बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 391 दर्ज किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, दिल्ली के आनंद विहार में \“गंभीर\“ श्रेणी में एक्यूआई 412, अलीपुर में 415, अशोक विहार में 416, चांदनी चौक में 409, द्वारका में 383, दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास 358, आईटीओ में 420, लोधी रोड में 377, एम्स के पास 421 और जहांगीरपुरी में 433 रिकॉर्ड किया गया है।
इसके अलावा गाजियाबाद के वसुंधरा में 421, नोएडा सेक्टर-62 में 410, गुरुग्राम सेक्टर -51 में 260 और फरीदाबाद सेक्टर 11 में 275 दर्ज किया गया है। इससे पहले, शनिवार को दिल्ली देश का दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा और रोहतक की हवा सबसे ‘खराब’रिकॉर्ड की गई। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 361 दर्ज किया गया था।
कहां कितना है AQI?
क्षेत्र एक्यूआई
आनंद विहार
412
अलीपुर
415
अशोक विहार
416
चांदनी चौक
409
द्वारका
383
दिल्ली एयरपोर्ट
358
आईटीओ
420
लोधी रोड
377
एम्स के पास
421
जहांगीरपुरी
433
गाजियाबाद
421
नोएडा
410
गुरुग्राम
260
फरीदाबाद
275
#WATCH | Delhi: Visuals around Akshardham as toxic smog lingers in the air this morning. AQI in the area is in the \“Severe\“ category at 412, as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/P3gTchqoe7 — ANI (@ANI) November 9, 2025
साफ हवा के लिए लोग आज होंगे एकजुट
‘बेशक सांस नहीं मगर लड़ने का साहस सही’, ‘प्रदूषण से मचा है हाहाकार-निदान करो सरकार’, ‘बच्चे, बूढ़े और जवां सबको चाहिए साफ हवा...’ कुछ ऐसे ही नारों के साथ प्रदूषण के खिलाफ आज रविवार को इंडिया गेट पर एकजुट होकर लोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताएंगे। ‘वारियर माम्स’ और ‘माइ राइट टू ब्रीद’ जैसे नागरिक समूहों के बैनर तले प्रदूषित हवा के खिलाफ ये अभियान चलेगा।
हालांकि, इस विरोध प्रदर्शन को पुलिस की ओर से इजाजत नहीं मिली है, लेकिन इसके बावजूद पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक ही लोग आगे बढ़ने की तैयारी में हैं। इंटरनेट मीडिया पर इसे लेकर हैशटैग ‘हेल्पअसब्रीद’ के साथ अभियान चलाया जा रहा है। मुहिम से जुड़े लोगों की मांग है कि प्रदूषण को लेकर तत्काल कदम उठाए जाएं। सरकार हेल्थ एडवाइजरी जारी करे और प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर कार्रवाई हो।
यह भी पढ़ें- NCR का यह शहर धुएं में डूबा, 449 पर पहुंचा AQI; वाहन चालकों को हो रही भारी परेशानी
यह भी पढ़ें- Air Pollution: घुटन में दिल्ली एनसीआर की सांसें; हवा \“बहुत खराब\“, कई इलाकों में AQI 400 पार
यह भी पढ़ें- दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, 400 पार AQI से ‘रेड जोन’ में आई; रोहतक पहले तो नोएडा तीसरे स्थान पर
यह भी पढ़ें- जानलेवा हुई नोएडा की हवा, शनिवार को बना देश में तीसरा सबसे प्रदूषित शहर; दिल्ली का क्या है हाल? |