श्री हरिमंदिर साहिब पहुंची सांसद हरसिमरत कौर बादल।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। शिरोमणि अकाली दल की वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद बीबी हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अमृतसर स्थित सच्चखंड श्री दरबार साहिब में मत्था टेकने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए।
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब में इस समय सरकार नहीं बल्कि “गैंगस्टर राज” चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में रोजाना हत्या, लूट और फिरौती जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन सरकार अपराध पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उनका कहना था कि असली अपराधियों पर कार्रवाई करने की बजाय निर्दोष युवाओं को परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने ऑपरेशन प्रहार जैसी घोषणाओं को केवल प्रचार करार देते हुए कहा कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद आज तक कोई बड़ा गैंगस्टर पकड़ा नहीं गया। मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि यदि अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है, तो फिर दिन-दहाड़े हत्याएं क्यों नहीं रुक रहीं।
यह भी पढ़ें- पाक से संचालित आतंकी नेटवर्क पर एक्शन, शहजाद भट्टी का करीबी मोहाली से गिरफ्तार; अंबाला थाना ब्लास्ट केस में था शामिल
चुनाव से पहले किए वादों को याद करवाया
हरसिमरत कौर बादल ने वर्ष 2022 के चुनावों से पहले किए गए वादों को भी याद दिलाया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये देने का वादा सिर्फ डेटा इकट्ठा करने तक सीमित रह गया। चार साल बीत जाने के बाद भी किसी महिला को यह राशि नहीं मिली, जिससे जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
यह भी पढ़ें- Republic Day Honour: पंजाब के 19 अधिकारी होंगे सम्मानित, 3 को राष्ट्रपति पदक
प्रदेश का स्वास्थ्य ढांचा चरमराया
स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना और मोहल्ला क्लीनिक केवल कागजों तक सीमित हैं। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को ऐसे स्थानों पर बैठा दिया गया है, जहां न तो दवाइयां हैं और न ही इलाज की उचित व्यवस्था। इसका नतीजा यह हुआ है कि प्रदेश का पूरा स्वास्थ्य ढांचा चरमरा गया है।
हरसिमरत कौर बादल ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार नए-नए वादों के जरिए जनता को गुमराह कर रही है, जबकि जमीनी स्तर पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कनाडा में भारतीय मूल के युवक की हत्या, बीच सड़क पर मारी गई गोली, पुलिस को गैंग वार का शक |
|