संवाद सहयोगी, कल्याणपुर। इंस्टाग्राम पर दोस्ती और उन पर विश्वास करना लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी करना है। इसी का फायदा उठा एक युवक ने 16 साल की किशोरी से दुष्कर्म किया। किशोरी ने युवक से सिर्फ सचेंडी में मौसी के घर छोड़ने के लिए मदद मांगी थी। इसका लाभ उठा युवक उसे किसान नगर में सुनसान जगह ले जाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मुकदमा लिख आरोपित की तलाश शुरू की।
पनकी के रतनपुर क्षेत्र की रहने वाली किशोरी अपनी मां के साथ रहती है। कुछ वर्ष पहले पिता की मौत हो चुकी है। करीब एक माह पहले सचेंडी के भगवन्तपुर निवासी विशाल कमल से उसकी दोस्ती हुई थी। जिसके बाद फोन पर दोनों की बातचीत होने लगी और दायरा बढ़ा विश्वास भी बढ़ा। किशोरी के मुताबिक इसी बीच युवक से उसकी कई बार मुलाकात हुई।पिछले सप्ताह ही युवक उससे मिलने पनकी मंदिर आया था।
शनिवार दोपहर करीब तीन बजे के करीब किशोरी ने विशाल से सचेंडी के एक गांव निवासी मौसी के घर जाने की बात कही तो युवक ने उसे छोड़ने का झांसा दिया। जिसके बाद वह उसे साइकिल से बिठाकर मौसी के घर ले जा रहा था तभी किसान नगर के आगे निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास सुनसान जगह पर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, राहगीरों ने देखा तो आरोपित मौके से भाग निकला।
पीड़िता किशोरी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।वही अब मुकदमा दर्ज कर सचेंडी पुलिस आरोपित युवक की तलाश में जुट गई है। सचेंडी इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है। |
|