LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 171
पुलिस टीम जांच में जुटी। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा की एक पॉश सोसाइटी में शनिवार रात को होंडा कंपनी की एक प्रबंधक ने पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची धारूहेड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार भिवानी के रहने वाले करीब 48 वर्षीय अमित सांगवान राजस्थान के टपूकड़ा स्थित होंडा कंपनी में क्वालिटी मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी भिवानी में लेक्चरर है और वहीं रहती है।
वर्तमान में धारूहेड़ा की एमटूके सोसाइटी में अपने माता-पिता के साथ रहते थे। रात को 12 बजे के करीब उन्होंने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने फ्लैट की पांचवीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया है। फिलहाल मौत के कर्म का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अमित सांगवान की दो जुड़वा बेटियां है। जबकि उनके पिता शिक्षा विभाग में प्राचार्य पद से और माता लेक्चरर पद से सेवानिवृत्त हैं। |
|