बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति को पटना हाई कोर्ट से राहत, वित्तीय अनियमितता के आरोप से जुड़ी PIL खारिज

Chikheang 2025-11-9 11:37:36 views 638
  

हाईकोर्ट ने बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति पर लगाए गए आरोप को किया खारिज। फोटो जागरण



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पटना हाईकोर्ट ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय के खिलाफ लगाए गए कथित भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता के आरोप से जुड़ी जनहित याचिका को खारिज कर दिया है।

मुख्य न्यायाधीश (कार्यवाहक) न्यायमूर्ति सुधीर सिंह और न्यायमूर्ति राजेश कुमार वर्मा की खंडपीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता सीधे अदालत से जांच की मांग नहीं कर सकता।
विश्वविद्यालय प्रशासन पर करोड़ों रुपए के फंड के दुरुपयोग का आरोप

अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता अपनी शिकायत राज्यपाल सचिवालय (राजभवन) को प्रस्तुत करें, जहां से उपयुक्त निर्णय लिया जा सकता है। याचिकाकर्ता प्रशांत कुमार ने अर्जी में आरोप लगाया था कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने करोड़ों रुपये के विश्वविद्यालय फंड का दुरुपयोग किया है, और कुलपति ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम का उल्लंघन किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: अरवल में अमित शाह की हुंकार आज, जहानाबाद में तेजस्वी-मांझी की होगी जनसभाएं

अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद पाया कि याचिका में लगाए गए आरोप बेबुनियाद और पर्याप्त साक्ष्य से रहित हैं। इसलिए अदालत ने इस याचिका को खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता यदि चाहें तो सक्षम प्राधिकारी के समक्ष आवेदन दे सकते हैं।

आदेश के साथ अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि संबंधित प्राधिकारी आवेदन पर विचार करते समय याचिकाकर्ता की लोकस स्टैंडाई (पक्षकार होने की पात्रता) की जांच कर सकता है। इस प्रकार कुलपति के विरुद्ध लगाए गए आरोपों को न्यायालय ने खारिज करते हुए राहत दी है।

यह भी पढ़ें- मुस्लिम बहुल किशनगंज में नहीं पहुंचे बीजेपी के दिग्गज; 15 दिन में एक भी राष्ट्रीय चेहरा नहीं, आज शाम थम जाएगा प्रचार

यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Birthday: तेजस्वी की जन्मतिथि आज, 36 पौंड का कटेगा केक; RJD कार्यालय में बांटे जाएंगे कॉपी-कलम
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com