PAK vs SA: वनडे सीरीज जीतकर पाकिस्तान ने रचा इतिहास, घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार किया यह कमाल

Chikheang 2025-11-9 03:07:06 views 630
  

पाकिस्तान ने सीरीज जीतकर रचा इतिहास। फोटो- PCB



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीकी टीम को 7 विकेट से हरा कर 2-1 सीरीज अपने नाम की। तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 143 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान ने सैम अयूब की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टारगेट आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने सीरीज जीतने के साथ इतिहास रच दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पाकिस्तान ने सीरीज जीतते ही इतिहास रच दिया। पाकिस्तान ने अपनी धरती पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जीती। इससे पहले अफ्रीकी टीम साल 2003 और साल 2007 में वनडे सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान आई थी। तब दोनों ही बार अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की थी। इस बार पाकिस्तान ने बाजी मार ली।
अबरार अहमद ने लिए चार विकेट

मैच में की बात करें तो साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक और लुहाने ड्रि प्रीटोरियस ने पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। प्रीटोरियस जहां 39 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, क्विंटन ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।
143 रन पर सिमटी अफ्रीकी टीम

इसी वजह से टीम 143 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी और सलमान अली आगा ने दो-दो विकेट चटकाए। पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे अफ्रीका के बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं पाए।
सैम अयूब का अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बहुत ही खराब रही। फखर जमां बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद सैम अयूब ने 70 गेंद में 77 रन बनाए। स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने 32 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इन रनों की बदौलत उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15 हजार रन पूरे कर गए।
वनडे और टी20I सीरीज की अपने नाम

कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बल्ले से 32 रन निकले। इन बल्लेबाजों की वजह से ही पाकिस्तानी टीम ने लक्ष्य को 25.1 ओवर्स में चेज कर लिया। पाकिस्तान ने वनडे और टी20I सीरीज 2-1 से अपने नाम की। वहीं, टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। क्विंटन डी कॉक प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

यह भी पढे़ं- PAK vs SA: संन्यास से वापस आए क्विंटन डी कॉक ने ठोका शतक, गिब्स को छोड़ा पीछे;  अफ्रीका ने पाक को हराकर सीरीज की बराबर
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com