धुव जुरैल ने जड़ा लगातार दूसरा नाबाद शतक। फोटो- सोशल मीडिया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल गजब की फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए के लिए खेलते हुए ध्रुव जुरैल ने दूसरे अनऑफिशियल मैच में दूसरा शतक जड़ दिया है। ध्रुव जुरैल ने पहली पारी में भी नाबाद शतकीय पारी खेली थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। टॉप ऑर्डर के एक बार फिर फेल होने के बाद मिडिल ऑर्डर ने जिम्मेदारी संभाली। ध्रुव जुरैल ने कुलदीप के साथ पारी को आगे बढ़ाई। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत के साथ मिलकर टीम को संभाला।
हर्ष दुबे के साथ की शकीय साझेदारी
ऋषभ पंत के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद हर्ष दुबे के साथ 250 गेंद पर 184 रन की साझेदारी की। हर्ष दुबे शतक से चूक गए। वह 82 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। हालांकि, ध्रुव जुरैल ने एक छोर संभाले रखा और पहले अर्धशतक फिर शतक जड़ा। इससे पहले पहली पारी में भी ध्रुव जुरैल ने शतक जड़ा था।
127 रन बनाकर नाबाद रहे जुरैल
हर्ष दुबे के आउट होने के बाद ऋषभ पंत फिर से बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। साथ ही ध्रुव जुरैल के साथ 82 रन की साझेदारी की। जुरैल 127 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले पहली पारी में भी वह 132 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। जुरैल जिस हिसाब से खेल रहे हैं, वह भारतीय टीम में ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं।
भारत ने ली 416 रन की बढ़त
मैच में भारत ए ने विशाल बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने कुल 416 रन की बढ़ ली है। साउथ अफ्रीका ए टीम को जीत के लिए 417 रन बनाने हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले गेंदबाजों को भी प्रैक्टिस करने का समय मिल जाएगा। उनके पास एक दिन का पूरा समय है। वह अफ्रीका-ए टीम को ऑल आउट करने चाहेंगे।
यह भी पढे़ं- ऋषभ पंत को फिर लगी चोट, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने पर मंडराया संकट |