search

साक्षी कबाड़ को बना रहीं कारगर, शिखा टीम इंडिया के लिए दे रहीं दस्तक; गाजियाबाद की दो बेटियों को सीएम योगी ने किया सम्मानित

LHC0088 1 hour(s) ago views 425
  

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के हाथों युवा पुरस्कार प्राप्त करती साक्षी झा। सौ. स्वयं



शाहनवाज अली, गाजियाबाद। दो बेटियों साक्षी झा और शिखा सहलोत ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर लखनऊ में आयोजित समारोह में गाजियाबाद का नाम रोशन किया, जब उनका नाम मंच से पुकारा गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से स्वामी विवेकानंद युवा पुरस्कार से दोनों को नवाजा।

यह पल दोनों के साथ-साथ गाजियाबाद के लिए गर्व का क्षण बन गया। साक्षी अपने हुनर से कबाड़ को लोगों के लिए कारगर बना रही हैं, जबकि शिखा क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए दस्तक दे रहीं हैं।

  

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के हाथों युवा पुरस्कार प्राप्त करती शिखा सेहलोत। सौ. स्वयं

साक्षी झा अपनी रचनात्मक सोच और सामाजिक सरोकारों के जरिये कबाड़ को उपयोगी संसाधन में बदलने का सराहनीय कार्य कर रहीं हैं। मुख्यमंत्री के हाथों युवा पुरस्कार पाकर साक्षी ने कहा कि वह इस सम्मान से अभिभूत हैं। आने वाले दिनों में वह और ज्यादा उत्साह और लगन के साथ अपने मिशन को आगे बढ़ाएंगी।
साक्षी ने सहपाठी सरफराज के साथ मिलकर शुरू किया काम

साक्षी झा ने एमबीए की पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने बताया कि आईएमएस कॉलेज में अपने सहपाठी सरफराज के साथ मिलकर पहले वेडिंग प्लानर के तौर पर काम किया। वह इस बात से दुखी थे कि शादी समारोह में किस हद तक कचरा फैलता है, जिसका कोई उपयोग नहीं। इसमें खाने से लेकर डिस्पोजल तक।

उन्होंने साल 2018 में इस पर काम शुरू किया और सबसे पहले नगर निगम के लिए कबाड़ से ही स्वच्छता का लोगो तैयार किया। इसके लिए उन्होंने कबाड़ से कई आकृतियां और अन्य चीजें तैयार करने के साथ ही दूसरों को भी स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। उनके आगे भी बड़े सपने हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए वह कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं।

बागपत में कबाड़ की चीजों से ही एक ऐसा पार्क तैयार करने में जुटे हैं, जिसमें स्पेशल चाइल्स अपनी व्हील चेयर समेत बिना किसी डर के झूला झूल सकते हैं। अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहीं शिखा सहलोत ने बताया कि मुख्यमंत्री के हाथों युवा पुरस्कार पाकर वह अपनी खुशी बयान नहीं कर सकतीं।

यह शुरुआत है अपने प्रदर्शन को और अधिक मेहनत और लगन के बूते संवारकर टीम इंडिया में जगह बनाना उनका प्रयास है। वह घरेलू क्रिकेट के हर मैच में अपना बेहतर प्रदर्शन को दोहराना चाहती हैं। इसके लिए वह कड़ी मेहनत और अभ्यास कर रहीं हैं। गाजियाबाद में वह सीएससी अकादमी में अपने कोच इरफान अली से क्रिकेट की बारीकियां सीखकर आगे बढ़ रही हैं।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149040

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com