LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 852
प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, सोनीपत/बाबरी (शामली)। हरियाणा में सोनीपत जिले के बरोदा गांव से हरिद्वार जा रही तेज रफ्तार कार शामली में बाबरी थाना क्षेत्र में पानीपत-खटीमा हाईवे पर शुक्रवार देर रात रेस्टोरेंट के बाहर खड़े डीसीएम में घुस गई। हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर स्वजन को सूचना दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बरोदा निवासी साहिल अपने तीन दोस्तों के साथ हरियाणा से पानीपत-खटीमा हाईवे होते हुए कार से हरिद्वार जा रहा था। रात करीब 12 बजे कार बुटराड़ा फ्लाईओवर पार करने के बाद एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़े डीसीएम में घुस गई।
बताया जाता है कि उस समय कार की रफ्तार काफी तेज थी। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे चारों युवकों को गंभीर हालत में बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राहुल सिसौदिया ने कार के नंबर के आधार पर स्वजन से संपर्क कर हादसे की सूचना दी।
फिलहाल कार मालिक के पुत्र साहिल की पहचान हुई है। स्वजन गांव से शामली के लिए रवाना हो गए। हादसे के बाद डीसीएम चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में नगर निगम ने की अवैध निर्माणों पर कार्रवाई, बुलडोजर से 100 गज जमीन कब्जा मुक्त |
|