एसजीएफआइ अध्यक्ष कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार और कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता के बीच
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: अब स्कूली खिलाड़ियों को मुफ्त में विश्वस्तरीय खेल सामाग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसजीएफआइ) ने स्कूली खेलों की गुणवत्ता और मानक बढ़ाने के लिए खेल उपकरण निर्माता कंपनी वेक्टर एक्स (साकर इंटरनेशनल) के साथ समझौता किया है। यह करार एसजीएफआइ अध्यक्ष और कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार और कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता के बीच हुआ। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
समझौते के तहत वेक्टर एक्स आगामी दो वर्षों तक फुटबाल, वालीबाल, हैंडबाल और बास्केटबाल खेलों के लिए आवश्यक उपकरण और बाल सीएसआर के तहत मुफ्त उपलब्ध कराएगा। वहीं डनलप टेनिस व स्क्वैश खेलों में बाल पार्टनर के रूप में जुड़ा रहेगा।
एसजीएफआइ अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि हर वर्ष देशभर से लगभग 60 हजार खिलाड़ी अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग में 44 खेलों की 256 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि वेक्टर एक्स के सहयोग से स्कूली खिलाड़ियों को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के उपकरण और अनुभव मिलेंगे, जिससे वे विश्व पटल पर देश का नाम रोशन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में सात राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जनवरी 2023 से एसजीएफआइ ने कार्य संस्कृति में ऐतिहासिक बदलाव लाते हुए संस्थान को डिजिटल, पारदर्शी और एथलीट-केंद्रित रूप में विकसित किया है। एसजीएफआइ ने सात महीनों में 2011 से अब तक के पांच लाख से अधिक प्रमाणपत्र डिजिलाकर पर अपलोड किए हैं। अब सभी प्रतियोगिताओं के प्रमाणपत्र सात दिनों के भीतर आनलाइन उपलब्ध होंगे।
इसके साथ ही आधार-लिंक पंजीकरण और बायोमेट्रिक सत्यापन से खिलाड़ियों की आयु और पहचान की पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है। वेक्टर एक्स के एमडी विकास गुप्ता ने कहा कि यह साझेदारी देश के युवाओं को सशक्त करने और जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है। इस मौके पर एसजीएफआइ उपाध्यक्ष मुक्तेश सिंह बंदेशा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव और संयुक्त निदेशक विष्णुकांत पांडेय सहित दोनों संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। |