पुलिस की सक्रियता से पकड़े गए आरोपित। प्रतीकात्मक
जागरण संवाददाता, रामनगर। पैसों के लेनदेन के चलते हरियाणा के युवकों ने एक व्यक्ति काे बंधक बनाकर उसका अपहरण करने का प्रयास किया। पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपित अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाए और रामनगर से बाहर निकलने से पहले ही पकड़े गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने अपहरण कर व्यक्ति को उनके चंगुल से छुडाया और आरोपितों को हिरासत में लेकर उनका वाहन सीज कर दिया। बुधवार को कोतवाली में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए ब्रीफिंग चल रही थी। इस बीच पुलिस के 112 नंबर पर रामनगर के आस्थान देवी दयाल बिल्डिंग में रहने वाले मूल रूप से दादरी हरियाणा निवासी दीपक ने सूचना दी कि उनके धर्म भाई राधा मोहन को कुछ लोेग जबरन वाहन में डालकर ले गए हैं।
सूचना मिलते ही एसएसपी मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल स्वयं पुलिस टीम के साथ आरोपितों को पकड़ने निकले और सभी चेक पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी कराई। कुछ ही समय में एक्सयूवी वाहन एचआर 26 एफएच 9594 को हल्दुआ चेक पोस्ट पर रोक लिया।
वाहन से अपहरण किए गए राधा मोहन को पुलिस अधीक्षक कत्याल ने सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम गतवार भान कोसाम, हरियाणा भिवानी निवासी महित पुत्र जोगेंद्र, प्रियांशु पुत्र जोगेंद्र, निखिल पुत्र वीरेंद्र सिंह, थाना कैंथल हरियाणा निवासी साहित पुत्र अनिल, अनिल कुमार पुत्र बलवंत सिंह, थाना बहल हरियाणा निवासी सोमवीर पुत्र मेघराज, मलपोप थाना बोंदमला , जिला चरखी दादरी हरियाणा निवासी रोबिन पुत्र संदीप, थाना बाड़की जिला महेंद्र नगर हरियाणा निवासी गौरव पुत्र राकेश कुमार बताया।
यह भी पढ़ें- दुबई में बैठा साइबर ठग, स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे युवक; उत्तराखंड का जामताड़ा बन रहा ये शहर
यह भी पढ़ें- Bageshwar News: खेत में काम कर रही थी मां, चचेरा भाई पहुंचा घर; बहन को कमरे में बंंद कर किया दुष्कर्म |