अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वे अगले साल भारत आ सकते हैं। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी को अच्छा दोस्त बताते हुए ट्रंप ने कहा कि हमारी बातचीत बहुत अच्छी चल रही है। वहीं ट्रंप के भारत आने खबरों के पर भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को कहा कि उसके पास फिलहाल उन खबरों पर कोई जानकारी नहीं है, जिनमें दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल भारत का दौरा कर सकते हैं।
विदेश मंत्रालय ने दी ये जानकारी
साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा,“जहां तक राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा से जुड़ी बातों का सवाल है, मेरे पास इस समय साझा करने के लिए कुछ नहीं है। जब हमारे पास इस बारे में कोई अपडेट होगा, तो हम जरूर बताएंगे।“ यह बयान ट्रंप की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे 2026 में भारत आ सकते हैं और यह भी बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया है। गुरुवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान, ट्रंप ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें “महान व्यक्ति” और “सच्चा मित्र” बताया।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/rajnath-singh-on-vote-chori-rahul-gandhi-talked-about-hydrogen-bombs-but-couldnt-even-explode-a-small-firecracker-article-2265443.html]\“राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम की बात की, लेकिन एक छोटा पटाखा भी नहीं फोड़ पाए\“, \“वोट चोरी\“ के दावों पर बोले राजनाथ सिंह अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 8:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-chunav-2025-sir-effect-or-change-in-power-what-does-bumper-voting-in-first-phase-of-bihar-elections-meaning-article-2265365.html]Bihar Chunav: SIR का असर या सत्ता परिवर्तन का संकेत, क्या कहती है बिहार चुनाव के पहले चरण की बंपर वोटिंग? अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 7:57 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/your-money/railways-changed-the-rules-for-train-ticket-booking-major-changes-in-lower-berth-and-advance-reservation-2265191.html]Indian Railway Rule Change: रेलवे ने बदले ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम, लोअर बर्थ और एडवांस रिजर्वेशन में आए बड़े बदलाव अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 6:25 PM
ट्रंप ने भारत आने का दिया था संकेत
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, हम अक्सर बात करते हैं। वह चाहते हैं कि मैं भारत आऊं, और मैं इस पर विचार कर रहा हूं। मुझे यकीन है कि उनकी मेज़बानी में मेरी भारत यात्रा शानदार होगी। वह एक महान व्यक्ति हैं, और मैं जरूर जाऊंगा।“ यह बयान ट्रंप के उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 2026 में भारत की यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप से जब सीधा सवाल किया गया कि क्या वह अगले साल भारत आने की योजना बना रहे हैं, तो ट्रंप ने जवाब दिया, “हां, हो सकता है।“ बताया जा रहा है कि भारत जल्द ही नई दिल्ली में अगले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर सकता है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के शीर्ष नेता शामिल होंगे। हालांकि, सम्मेलन की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है। गौरतलब है कि क्वाड समूह की पिछली बैठक 2024 में विलमिंगटन (डेलावेयर, अमेरिका) में हुई थी। |