आदित्यपुर नगर निगम में ट्राई साइकिल बना कबाड़। (जागरण फोटो)
संवाद सहयोगी, आदित्यपुर। आदित्यपुर नगर निगम के द्वारा बीते पांच माह पूर्व खरीदे गए ट्राई साईकिल अब कबाड़ बनने के कगार पर पहुंच गया है बताया जाता है कि कचरा उठाव करने को लेकर निगम के द्वारा लाखों रूपये के लागत से ट्राई साइकिल की खरीदारी किया गया था लेकिन उसका उपयोग आजतक नहीं हो पाया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बीते पांच माह से लगातार बारिश, धूप आदि के कारण ट्राई साइकिल पुरी तरह से खराब होने के कगार पर पहुंच गया है इसका मुख्य उदेश्य था कि प्रत्येक वार्ड जहां पर वाहन नही जा पाते है वहां पर इसके द्वारा कचरा का उठाव किया जाएगा।
इसको लेकर आम जनता में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है, इस मामले को लेकर भाजपा नेता सतीश शर्मा ने कचरा उठाव हेतु आदित्यपुर नगर निगम द्वारा पिछले करीब 4-5 महीने पहले खरीदे गये लाखों रुपये का ट्राई साइकिल का अभी तक उपयोग नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की।
सतीश शर्मा ने कहा कि महीनों पहले आदित्यपुर नगर निगम द्वारा कचरा उठाव हेतु जो लाखों रुपए खर्च कर ट्राई साइकिल खरीदी गई थी। ये ट्राई साइकिल किस मंशा से खरीदी गई थी और इसका उपयोग आज तक क्यों नहीं हुआ, ये समझ से परे है।
ये ट्राई साइकिलों की हालत खरीद समय में ही खस्ता थी। कई जगह जंग लगे हुए थे और आज महीनों से नगर निगम ऑफिस के सामने खाली पड़े भूखंड पर रखे हुए कबाड़ की स्थिति में आ गए है।
सतीश शर्मा ने कहा कि ये अति गंभीर मामला है। जनता के पैसे की बर्बादी का हक किसी को नहीं है। आखिर किस उद्देश्य से ये ट्राई साइकिल की खरीद की गई थी और ये उद्देश्य किस कारण पूरा नहीं हुआ ? जल्द ही जिले के उपायुक्त महोदय से मिलकर इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग करेंगे। |