जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। एक नवंबर से 30 नवंबर तक चल रहे यातायात माह के दौरान ट्रैफिक पुलिस जागरूक करने के साथ ही प्रवर्तन की कार्रवाई भी कर रही है। एक सप्ताह में करीब 17 हजार वाहन चालकों के चालान किए हैं। इस दौरान 10 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को नियमों के प्रति जागरूक किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद के मुताबिक, यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा प्रभावी यातायात प्रवर्तन अभियान, जागरूकता कार्यक्रम चलाये गए हैं। आमजन, ऑटो चालकों, छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। इस अवधि में यातायात पुलिस ने 32 स्कूल-कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रमों में कुल 10,250 छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। |