चित्रकूट में हादसे में दो की मौत।
जागरण संवाददाता, चित्रकूट। कर्वी-राजापुर नेशनल हाईवे पर अशोह गांव के पास बुधवार की शाम करीब छह बजे स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर और हाथ पैर में चोटें आई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पहाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कलवारा बुजुर्ग निवासी 20 वर्षीय राज, मौसेरे भाई 15 वर्षीय शनि और चाचा 25 वर्षीय साजन के साथ बाइक से चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से किसी को बिठाकर लौट रहे थे। उसी समय खोह गांव निवासी 24 वर्षीय रामबाबू पुत्र लक्ष्मी प्रसाद व 21 वर्षीय राहुल पुत्र नत्थू प्रसाद के साथ स्कूटी से अशोह की ओर आ रहे थे।new-delhi-city-general,New Delhi City news,Ladli Yojana benefits,Delhi government scheme,Financial assistance for girls,Delhi education support,Women empowerment Delhi,Diwali gift Delhi,Children welfare scheme,Girl child education,Delhi city news,Delhi news
अशोह के पास तेज रफ्तार में दोनों वाहनों की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार राज और स्कूटी सवार राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साजन, शनि और रामबाबू गंभीर रूप से घायल है। उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें- Girlfriend को महंगे गिफ्ट देकर लुभाने के लिए बने लुटेरे, Kanpur में घूम-घूमकर करते मोबाइल लूट |