राज्य अध्यापक पुरस्कार और मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के राज्य अध्यापक पुरस्कार और मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विभाग ने इसके लिए संशोधित समय-सारणी जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि आवेदन की प्रक्रिया इस बार पूरी तरह आनलाइन पोर्टल के माध्यम से होगी। 15 नवंबर से पांच दिसंबर 2025 तक शिक्षक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। किसी भी स्तर पर आफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
संशोधित समय-सारणी के अनुसार जिला समिति छह दिसंबर से 15 दिसंबर तक प्राप्त आवेदनों की जांच कर पात्र शिक्षकों का चयन करेगी और प्रस्ताव मंडलीय समिति को आनलाइन भेजेगी। मंडलीय समिति 16 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच चयनित नामों को निदेशालय स्तरीय समिति को प्रेषित करेगी। निदेशालय स्तरीय समिति 26 दिसंबर से चार जनवरी 2026 तक पात्र शिक्षकों की सूची राज्य स्तरीय समिति को भेजेगी। राज्य स्तरीय समिति पांच जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक अंतिम चयन की प्रक्रिया पूरी करेगी। चयनित शिक्षकों को पुरस्कार 14 जनवरी 2026 के बाद दिए जाएंगे।
विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा की ओर से जारी आदेश में सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, महानिदेशक स्कूल शिक्षा और शिक्षा निदेशकों को निर्देश दिए गए हैं कि पुरस्कार चयन से जुड़ी सभी प्रक्रिया तय समय सीमा के भीतर पूरी की जाएं।
इस वर्ष आवेदन करने वाले शिक्षकों को अपने सभी अभिलेखों के साथ-साथ अपने उत्कृष्ट कार्यों का विवरण और पांच मिनट का वीडियो भी आनलाइन अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसमें शिक्षक अपने शिक्षण कार्य, नवाचार, सामाजिक सहभागिता या विद्यालय में किए गए विशेष प्रयासों से संबंधित जानकारी वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि राज्य समिति के लिए प्रस्तावित शिक्षकों के चरित्र सत्यापन, सामान्य ख्याति प्रमाणपत्र और आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआइयू) से कराकर उपलब्ध कराई जाए। इससे पहले वर्ष 2022 के शासनादेश के अनुसार शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक जून से 15 जून तक चलती थी, 20 अगस्त तक कार्यवाही चलती थी। इसमें बहुत से शिक्षक वार्षिक परीक्षाओं और मूल्यांकन की वजह से आवेदन नहीं कर पाते थे। इस सत्र में समय सारणी बदली गई है लेकिन पूर्व निर्धारित मानदंडों के अनुसार ही अंकों का निर्धारण और चयन किया जाएगा। |