गोदाम में छापेमारी कर 1150 पेटी में करीब साढ़े चार करोड़ रुपये का कफ सीरप बरामद किया है।
जागरण संवाददाता, सोनभद्र। प्रतिबंधित कफ सीरप और उसके तस्करों पर सोनभद्र पुलिस का शिकंजा लगातार कस रहा है। चुर्क पुलिस लाइन और झारखंड से बरामदगी के बाद अब सोनभद्र और गाजियाबाद की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर गाजियाबाद के मेरठ रोड के पास घूकना में एक गोदाम में छापेमारी कर 1150 पेटी में करीब साढ़े चार करोड़ रुपये का कफ सीरप बरामद किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। यह प्रतिबंधित सीरप बांग्लादेश जाना था। सोनभद्र और गाजियाबाद की पुलिस अब तक करीब सवा नौ करोड़ रुपये का कफ सीरप बरामद कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के अगुुवाई में पुलिस टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
जनपद पुलिस ने सबसे पहले पुलिस लाइन चुर्क तिराहा के पास से छापेमारी कर दो कंटेनर से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये कीमत का एक लाख 20 हजार शीशी प्रतिबंधित कोडिन कफ सीरप बरामद किया था। तीन आरोपित गिरफ्तार हुए थे।
फिर एसओजी पुलिस ने झारखंड की राजधानी रांची से छापेमारी कर ट्रक से एक लाख 34 हजार शीशी कफ सीरप बरामद किया जिसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने बताया कि प्रतिबंधित कफ सीरप के तस्करों का सिंडिकेट तोड़ने पर कार्य चल रहा है। मुंबई, हिमांचल, झारखंड, यूपी और बांग्लादेश तक फैले सिंडिकेट से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए पुलिस कार्य कर रही है। |