search

मद्रास हाई कोर्ट ने Jana Nayagan पर सुनाया बड़ा फैसला, क्या होगा Vijay की आखिरी फिल्म का?

deltin33 Yesterday 14:42 views 922
  

जन नायगन पर मद्रास हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर हाई-स्टेक ड्रामे के बाद मद्रास हाई कोर्ट ने शुक्रवार को सेंसर बोर्ड को विजय की फिल्म \“जन नायगन\“ के लिए UA सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश दिया। इसे विजय की आखिरी फिल्म बताया जा रहा है इसके बाद वे पूरी तरह से अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान देंगे।
मद्रास हाई कोर्ट ने की आलोचना

मद्रास हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को आदेश दिया कि बदलाव होने के बाद सर्टिफिकेट जारी किया जाए। \“जना नायगन\“ मूल रूप से आज, 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। कोर्ट ने सेंसर बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा कि, \“ऐसी शिकायतों पर ध्यान देना एक खतरनाक चलन है। जन नायगन के खिलाफ शिकायत काफी सोची समझी लगती है।
फिल्म को CBFC रिव्यू पैनल के पास नहीं भेजा जाएगा

मद्रास हाई कोर्ट ने बुधवार (7 जनवरी) को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था और मामले की सुनवाई आज के लिए लिस्ट की गई थी जो फिल्म की मूल रिलीज डेट थी। बुधवार की सुनवाई के बाद, मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट टाल दी।

KVN प्रोडक्शंस ने कोर्ट का रुख किया क्योंकि फिल्म को एक महीने से ज्यादा समय पहले सबमिट करने के बावजूद सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से सर्टिफिकेट नहीं मिला था। 19 दिसंबर को, बोर्ड ने कुछ सीन काटने और डायलॉग म्यूट करने का सुझाव दिया था।

यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर गिरे Thalapathy Vijay, बेकाबू फैंस के बीच एक्टर को इस हाल में पहुंचाया गया घर
पोस्टपोनमेंट के बारे में मेकर्स ने क्या कहा

बुधवार देर रात मेकर्स ने अपने X हैंडल पर एक बयान जारी कर बताया कि कुछ टाले न जा सकने वाले हालातों के कारण फिल्म की रिलीज टाल दी गई है। प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, \“हम भारी मन से अपने सभी स्टेकहोल्डर्स और दर्शकों के साथ यह अपडेट शेयर कर रहे हैं। 9 जनवरी को रिलीज होने वाली जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, फिल्म \“जन नायगन\“ की रिलीज कुछ ऐसे हालातों के कारण टाल दी गई है, जो हमारे कंट्रोल से बाहर हैं\“।



  

उन्होंने आगे कहा, \“हम इस फिल्म को लेकर आपकी उम्मीदों, एक्साइटमेंट और भावनाओं को समझते हैं और यह फैसला हममें से किसी के लिए भी आसान नहीं था। नई रिलीज डेट जल्द ही अनाउंस की जाएगी। तब तक हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि धैर्य रखें और अपना प्यार बनाए रखें। आपका अटूट सपोर्ट हमारी सबसे बड़ी ताकत है और पूरी \“जन नायगन\“ टीम के लिए सब कुछ है।
रिफंड हुआ टिकटों का पैसा

फिल्म के UK डिस्ट्रीब्यूटर अहिंसा एंटरटेनमेंट ने भी फिल्म के पोस्टपोन होने की घोषणा की है। घोषणा के बाद टिकटों का रिफंड शुरू किया गया। फिल्म के पोस्टपोन होने के बाद, टिकटों का रिफंड शुरू कर दिया गया है। कई थिएटर मालिकों ने बताया कि जिन कस्टमर्स ने ऑनलाइन टिकट बुक किए थे, उन्हें उनके अकाउंट में ऑटोमैटिक रिफंड मिल जाएगा, जबकि जिन्होंने काउंटर से टिकट खरीदे थे, वे खुद जाकर रिफंड क्लेम कर सकते हैं।
क्यों नहीं मिला जन नायगन को सर्टिफिकेट

कोर्ट की कार्यवाही के अनुसार, CBFC के सदस्यों ने शुरू में फिल्म में बहुत ज्यादा हिंसा पर चिंता जताई थी, जिसे उन्होंने पब्लिक देखने के लिए बहुत ज्यादा माना। मेकर्स से कई कट करने के लिए कहा गया, जिसका उन्होंने कथित तौर पर पालन किया। कुछ सीन में डिफेंस एम्बलम के कथित इस्तेमाल से संबंधित है, जिसके लिए बोर्ड को स्पष्टीकरण और आधिकारिक मंजूरी की जरूरत महसूस हुई।
इन आपत्तियों के कारण सर्टिफिकेशन में देरी हुई है

प्रोड्यूसर्स के कोर्ट में जमा किए गए दस्तावेज के अनुसार, हिंसा से संबंधित शुरुआती कट के बाद, उन्हें 22 दिसंबर, 2025 को बताया गया था कि फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिलेगा। एच. विनोद द्वारा निर्देशित, जना नायकन में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, मामिथा बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रियामणि और नारायण भी अहम किरदारों में हैं।

यह भी पढ़ें- Jana Nayagan: अटक गई थलापति विजय की \“जन नायकन\“, रिलीज से पहले सेंसर में फंसी
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459251

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com