जागरण संवाददाता, बरेली। चौबारी मेला की सुरक्षा के लिए एक थाना और आठ चौकियां बनाई गई हैं। थाने के लिए मेला कोतवाली नाम दिया गया है, जिसका प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह को बनाया गया। इसके अलावा 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मेला प्रभारी एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि, मेला सुरक्षा के लिए 16 इंस्पेक्टर, 50 दारोगा, 210 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल एक प्लाटून पीएसी, 50 महिला फोर्स, एक एंटी रोमियों दस्ता ओर आठ घुड़सवार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पूरे मेले की निगरानी के लिए एक वाच टावर भी बनाया गया है।
साथ ही एक खोया पाया केंद्र भी है। जिससे यदि मेले में किसी भी व्यक्ति के बच्चे आदि खोते हैं तो वह वहां से प्राप्त कर सकते हैं। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने अपनी तरफ से कड़ी सुरक्षा की है। मेले में ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है। जिससे किसी को कोई समस्या न हो। |