जोश हेजलवुड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम को गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 40 गेंदें शेष रहते 4 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उपस्थित 90,000 दर्शकों के बीच भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन से मायूस किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भारत ने एमसीजी पर पहले बल्लेबाजी के न्योते को स्वीकार किया और पूरी टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। याद हो कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ शुरुआत
मैच पर गौर करें तो 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को कप्तान मिचेल मार्श (46) और ट्रेविस हेड (28) ने 51 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। वरुण यादव ने हेड को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट गिरने से पहले ही मैच आसान बना लिया था। फिर मार्श ने जोश इंग्लिस (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े। तब कुलदीप ने मार्श को लांग ऑफ पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया।
ऑस्ट्रेलिया को बहाना पड़ा पसीना
दो विकेट गिरने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत करवाई। वरुण चक्रवर्ती ने जल्द ही टिम डेविड (1) का कैच अपनी गेंद पर लपका। स्कोर 112 रन पर पहुंचा तो कुलदीप यादव ने जोश इंग्लिस को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
रोमांच तब बढ़ गया जब ऑस्ट्रेलिया जीत से दो रन दूर थी, तब बुमराह ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट गिरा दिए। बुमराह ने पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर मिच ओवन (14) को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। अगली गेंद पर शॉर्ट को बोल्ड किया।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिल करने में सफलता प्राप्त की। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd T20I Highlights: MCG में 17 साल बाद T20I मैच हारी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बनाई बढ़त
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने क्यों बांधी काली पट्टी? युवा खिलाड़ी की याद में रखा मौन |