जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। थाना कलानौर की पुलिस ने दहेज के लिए परेशान करने के आरोप में पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। अनमोलप्रीत कौर निवासी शहूरकलां ने बताया कि उसकी शादी 28 सितंबर 2020 को आरोपित प्रवीण सिंह निवासी दकोहा थाना घुमान के साथ हुई थी। उनका एक बेटा भी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शादी के बाद उसका पति दहेज के लिए उसे परेशान करने लगा। आरोपित उससे दहेज में 15 लाख रुपये और बड़ी गाड़ी की मांग करता था। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे बेटे सहित घर से निकाल दिया गया। वह तभी से अपने स्वजन के पास रह रही है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। |