RRB JE Vacancy 2025: न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से जूनियर इंजीनियर के पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार रेलवे में सरकारी नौकरी के पदों पर नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, वे आज से RRB JE 2025 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरआरबी की ओर से जूनियर इंजीनियर के कुल 2569 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2025 निर्धारित की गई है। इसके अलावा, उम्मीदवार 02 दिसंबर तक ऑनलाइन फीस का भुगतान और 03 से 12 दिसंबर तक फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जरूरी आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही आरआरबी की ओर से अभ्यर्थिययों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की गई है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
आरआरबी में जूनियर इंजीनियर के पदों पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैटेगरी वाइज फीस भी निर्धारित की गई है। बता दें, आवेदन करने के लिए फीस का भुगतान करना अनिवार्य है। ऑनलाइन फीस का भुगतान न करने पर फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों को 500 रुपये और एससी एवं एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना अनिवार्य है।
इस आधार पर होगा चयन
अभ्यर्थियों का मूल्यांकन चार चरणों में किया जाएगा। पहले और दूसरे चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण की परीक्षा में गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, सामान्य जागरूकता और सामान्य विज्ञान विषय से 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा एक घंटे तीस मिनट के लिए आयोजित कराई जाएगी। साथ ही परीक्षा में गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए स्टेज-2 परीक्षा आयोजित कराई जाएगी और स्टेज-2 परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ICSE ISC Exam Dates 2026: जल्द जारी होगी कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट, यहां बताए गए स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड |