चतरा पुलिस ने कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के गुर्गे को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार कर लिया है।  
 
  
 
संवाद सूत्र, चतरा। चतरा पुलिस ने मंगलवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के चार सक्रिय गुर्गों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार कर लिया है।  
 
पकड़े गए अपराधियों के पास से दो पिस्टल, दस कारतूस, तीन मोबाइल फोन और गिरोह का पर्चा बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह के सदस्य पिपरवार थाना क्षेत्र के कारो मैदान के पास किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई। रात भर चले अभियान में चार अपराधियों को धर दबोचा गया।  
 
गिरफ्तार अपराधियों में असजद रजा (कामता, टंडवा), शाहजहां अंसारी (जाड़ी, रांची), महफूज आलम उर्फ लालू (कल्याणपुर, पिपरवार) और गुलजार अंसारी उर्फ राजू (रातु, रांची) शामिल हैं।  
गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से दर्ज हैं कई मामले  
 
पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने 18 अगस्त को राजधर साइडिंग और 20 सितंबर को एनटीपीसी टंडवा में लेवी वसूली के उद्देश्य से हाइवा पर फायरिंग की थी। पुलिस ने दोनों फायरिंग कांडों का उद्भेदन कर लिया है।   
 
घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में शाहजहां अंसारी और महफूज आलम के खिलाफ कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं, जिनमें हत्या, चोरी और आर्म्स एक्ट के कांड शामिल हैं।  
 
छापेमारी दल में डीएसपी टंडवा प्रभात रंजन बरवार, पुलिस निरीक्षक उत्तम तिवारी, अनिल उरांव, अभय कुमार, अभिमन्यु कुमार, अमित कुमार, आदित किशोर तिर्की सहित पुलिस बल के अन्य सदस्य शामिल थे। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। |