जागरण संवाददाता, संभल। हयातनगर थाना पुलिस ने गलती से दूसरे खाते में गए 11 हजार रुपये पीड़ित को वापस कराए हैं। दरअसल, हयातनगर निवासी ने बताया कि 30 अगस्त 2025 को उनकी प्लाईवुड की दुकान से ग्राहक ने सामान लिया था। उसने गलती से 11 हजार रुपये किसी अनजान व्यक्ति के खाते में कर दिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
जिसके बाद एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई थी। जिसकी जांच साइबर सेल थाना हयातनगर के साइबर प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश कुमार ने टीम के साथ मिलकर की। जांच में गुन्नौर के मुहल्ला सराय निवासी राहुल के खाते में धनराशि जाना पाया गया। पुलिस ने जरीफ को उनके 11 हजार रुपये वापस करा दिए। |