वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराया। फोटो- ESPN  
 
  
 
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20I में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 14 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। 3 मैच की सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। चटगांव में खेले गए मैच में कैरेबियाई टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 149/9 का स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान टीम तंजीद हसन तमीम के अर्धशतक (61) के बावजूद 135/8 का स्कोर ही बना सकी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। ब्रैंडन किंग (1) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद एलिक अथानाजे (52) और कप्तान शाई होप (55) ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।  
मुस्तफिजुर रहमान की घातक गेंदबाजी  
 
इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी वेस्टइंडीज का बल्लेबाज बड़ी पारीन नहीं खेल सका। बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट चटकाए। उनके बाद नसुम अहमद ने 35 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। वहीं, रिशाद हुसैन के खाते में भी दो विकेट रही।  
बल्लेबाजों ने फेरा पानी  
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को सैफ हसन (5) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद तमीम ने अर्धशतक (61) लगाया, लेकिन उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। कप्तान ने 23 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 14 रन से पीछे रह गए।  
शेफर्ड-अकील के तीन-तीन विकेट  
 
वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन ने सर्वाधिक 3-3 विकेट चटकाए। अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर के नाम दो विकेट रही। जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैच की सीरीज पर कब्जा कर लिया है। वह बांग्लादेश पर क्लीन स्वीप करना चाहेगा। वहीं, बांग्लादेश घर में लाज बचान के लिए तीसरे मैच में उतरेगा।  
 
यह भी पढ़ें- BAN vs WI: वेस्टइंडीज ने T20I सीरीज में बजाया जीत का बिगुल, बांग्लादेश को पहले मैच में दी करारी शिकस्त |   
                
                                                    
                                                                
        
 
    
                                     
 
 
 |