Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मैदान में उतरे 1,303 उम्मीदवारों में से 423 (32 फीसदी) पर आपराधिक मामले हैं। इनमें से 354 (27 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर \“गंभीर आपराधिक\“ मामले हैं।  इनमें से 519 (40%) करोड़पति हैं। इनकी औसत संपत्ति 3.26 करोड़ रुपये है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीट पर मतदान होगा।   
 
  
 
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और \“बिहार इलेक्शन वॉच\“ की एक रिपोर्ट के अनुसार, 33 उम्मीदवारों पर हत्या से संबंधित मामले, 86 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं। जबकि 42 उम्मीदवार महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों में आरोपी हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि दो उम्मीदवारों के खिलाफ दुष्कर्म के मामले भी दर्ज हैं।   
 
  
 
र्टियों के हिसाब से बात करें तो प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के 114 उम्मीदवारों में से 50 (44 प्रतिशत), बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 89 में से 18 (20 प्रतिशत), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 70 में से 53 (76 प्रतिशत), जनता दल यूनाइटेड (JDU) के 57 में से 22 (39 प्रतिशत), भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 48 में से 31 (65 प्रतिशत), आम आदमी पार्टी (AAP) के 44 में से 12 (27 प्रतिशत), कांग्रेस के 23 में से 15 (65 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।  
 
  
 
  
संबंधित खबरें [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/jansuraj-prashant-kishor-name-in-double-voter-lists-bihar-and-west-bengal-why-ec-not-deleted-in-sir-bihar-chunav-article-2241075.html]Prashant Kishor: \“SIR किया तो मेरा नाम क्यों नहीं कटा...\“, दो राज्यों की वोटर लिस्ट में नाम होने पर प्रशांत किशोर ने ECI पर उठाए सवाल अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 10:22 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-from-scrapping-waqf-bill-to-a-labour-census-10-promises-in-mahagathbandhan-tejashwi-bihar-manifesto-article-2240811.html]Bihar Chunav 2025: वक्फ बिल को रद्द करने से लेकर लेबर जनगणना तक: महागठबंधन के बिहार घोषणापत्र में ये 10 वादे अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 7:10 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-election-commission-issues-notice-to-prashant-kishor-he-in-voter-lists-in-both-bihar-and-west-bengal-article-2240563.html]Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर को चुनाव आयोग का नोटिस, बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में है नाम अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 5:44 PM  
 
इन दलों के अलावा भाकपा (माले) के 14 में से 13 (93 प्रतिशत), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 13 में से सात (54 फीसदी), भाकपा के सभी पांच उम्मीदवार (100 प्रतिशत) और माकपा के तीन में से तीनों उम्मीदवारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।  
 
  
 
गंभीर मामलों के संदर्भ में RJD के 70 में से 42 (60 प्रतिशत), बीजेपी के 48 में से 27 (56%), भाकपा (माले) के 14 में से 9(64%), कांग्रेस के 23 में से 12 (52%), जनसुराज पार्टी के 114 में से 49 (43 प्रतिशत), LJP (रामविलास) के 13 में से पांच (38%), JDU के 57 में से 15 (26%), बीएसपी के 89 में से 16 (18 प्रतिशत), भाकपा के पांच में से चार (80 प्रतिशत) और माकपा के तीनों उम्मीदवार पर गंभीर आरोप हैं।   
 
  
 
संपत्ति की बात करें तो 1,303 में से 519 (40 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उम्मीदवारों की औसत घोषित संपत्ति 3.26 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट में शैक्षिक योग्यता का भी जिक्र हैं, जिसमें 519 (40 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने खुद को पांचवीं से 12वीं पास बताया। जबकि 651 (50 प्रतिशत) उम्मीदवार ग्रेजुएट या उससे अधिक पढ़ें हैं।  
 
  
 
   
 
  
 
ये भी पढ़ें- पूर्व अग्निवीरों को मिली खुशखबरी! प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में आसानी से मिलेगी नौकरी, केंद्र ने राज्यों को दिए बड़े निर्देश  
 
  
 
   
 
  
 
पहले चरण में महिला उम्मीदवारों की हिस्सेदारी 9 प्रतिशत है। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में छह व 11 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी। राज्य में मुख्य मुकाबला आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की अगुवाई में \“महागठबंधन\“ और सत्ताधारी एनडीए के बीच है। |