कांग्रेस विधायक दल की बैठक: पांच नवंबर को रणनीति पर मंथन। फाइल फोटो  
 
  
 
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस ने पांच नवंबर को विधायक दल की बैठक बुलाने की योजना बनाई है। यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कांग्रेस विधायक दल का नेता बनने और पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद आयोजित होने वाली पहली बड़ी बैठक होगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
बैठक में पार्टी न केवल विधायक दल के सभी सदस्यों को शामिल करेगी, बल्कि इसमें पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता और अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी भी भाग ले सकते हैं। इसका उद्देश्य पार्टी की आगामी रणनीति और संगठनात्मक दिशा तय करना है। हुड्डा और राव के नेतृत्व में यह बैठक कांग्रेस के लिए नई शुरुआत का संकेत है। बैठक में विधायक दल की भूमिका, संगठन सुधार, चुनावी तैयारियां और रणनीति पर विशेष चर्चा होगी।  
 
बैठक पार्टी की रणनीतिक स्थिति को नया आकार देने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है। बैठक में सभी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के सुझावों के साथ रणनीति बनाई जाएगी। हरियाणा कांग्रेस के लिए यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह हुड्डा और राव के नेतृत्व में पहली बड़ी बैठक होगी। यह बैठक पार्टी की राजनीतिक दिशा और संगठनात्मक मजबूती तय करने का महत्वपूर्ण अवसर होगी। |