जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। भैया दूज पर पत्नी को ससुराल लेकर जा रहे बाइक सवार रवि शर्मा के गले में चाइनीज मांझा ऐसा उलझा कि उनकी जान ही चली गई। हादसा लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अटसलिया ओवरब्रिज पर हुआ। कांट के नगला जाजू गांव निवासी रवि अपनी पत्नी मोहिनी को लेकर बाइक से ससुराल उचौलिया के शंकरपुर जा रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
हाईवे स्थित ओवरब्रिज पर पहुंचे तभी पुल के ऊपर उड़ रही पतंग में बंधा चाइनीज मांझा उनके गले में रगड़ गया, जिससे रवि के गले में गहरा घाव हो गया। पीछे दूसरी बाइक पर आ रहे परिचित की मदद से मोहिनी उनको मेडिकल कालेज लेकर पहुंचीं जहां चिकित्सक ने रवि को मृत घोषित कर दिया।  
 
इसी वर्ष जनवरी में बाइक सवार सिपाही शाहरूख हसन का गला चाइनीज मांझे से कट गया था, जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद कुछ दिन प्रशासन व पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। बड़ी मात्रा में मांझा भी बरामद किया लेकिन उसके बाद बिक्री पर रोक नहीं लग सकी। |