सितंबर के मानदेय की 129 करोड़ से अधिक धनराशि जारी  
 
  
 
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। दीपावली से प्रदेश के 1,29,853 शिक्षामित्रों को मानदेय मिल जाएगा। राज्य परियोजना कार्यालय ने सितंबर के मानदेय भुगतान के लिए 129 करोड़ 33 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि जारी कर दी है। यह धनराशि सभी जिलों को भेजी गई है, ताकि शिक्षामित्रों को समय पर उनका मानदेय मिल सके। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
राज्य परियोजना निदेशक मोनिका रानी ने इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मानदेय का भुगतान सीधे शिक्षामित्रों के बैंक खातों में किया जाए।  
 
उन्होंने स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं शिक्षामित्रों को भुगतान किया जाएगा, जिन्हें वित्तीय वर्ष 2024-25 में समग्र शिक्षा के अंतर्गत मानदेय दिया गया था। किसी नए या अपात्र शिक्षामित्र को इस धनराशि से भुगतान नहीं किया जाएगा।  
 
जिलास्तर पर प्राप्त धनराशि का उपयोग पारदर्शी तरीके से किया जाए और हर माह की व्यय रिपोर्ट व अवशेष धनराशि की जानकारी राज्य परियोजना कार्यालय को भेजी जाए। साथ ही यह जानकारी प्रबंध पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।  
 
यह भी पढ़ें- दीपावली और छठ में घर जाने की टेंशन खत्म, पूरे प्रदेश में रोडवेज चलाएगा 3000 बसें  
 
राज्य परियोजना कार्यालय ने इससे पहले अगस्त के मानदेय के भुगतान के लिए भी जिलों को निर्देश दिए थे कि उपलब्ध धनराशि से भुगतान कर शेष आवश्यकता की मांग भेजी जाए। |