मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (फाइल फोटो)  
 
  
 
  
 
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश शासन ने मंगलवार के 24 IAS अफसरों के तबादले किए हैं। इन तबादलों के बाद कुल 11 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। पन्ना, पांढुर्णा, सिवनी, मुरैना, डिंडोरी, अलीराजपुर, निवाड़ी, भिंड, सिंगरौली, छिंदवाड़ा और रतलाम के जिला कलेक्टर अब बदल गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
नई सूची के अनुसार, अब पन्ना कलेक्टर रहे सुरेश कुमार को मुरैना का संभागायुक्त बनाया गया है। संस्कृति जैन को भोपाल नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है। इसी प्रकार नीरज कुमार वशिष्ठ अब पांढुर्णा के नए कलेक्टर बन गए हैं।  
 
  
 
  karnal-state,cccc,Haryana woman death,Pyont village death,suspicious death case,Karnal district crime,police investigation,FSL team investigation,suspected murder,postmortem report,heart failure cause,domestic violence,Haryana news     
 
    
किन-किन का हुआ तबादला?  
 
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार को ओएसडी सह आयुक्त चंबल संभाग मुरैना, छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को अपर सचिव नगरीय विकास और आवास विभाग, डिंडोरी कलेक्टर नेहा मारव्या को संचालक विमुक्त घुमंतू और अर्ध घुमंतु जनजाति विभाग, भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को अपर सचिव लोक निर्माण विभाग, अपर आयुक्त राजस्व भोपाल संभाग उषा परमार को पन्ना कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है।  
 
  
 
    
 
पूर्व IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा को मिली जमानत, 13 अक्टूबर को होगी सुनवाई  
 
   |