deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

रोहतास में 11 किमी सड़क का इंतजार; यूपी ने बना लिया अपना हिस्सा, बिहार में अभी तक खामोशी

cy520520 2025-10-23 22:07:43 views 353

  



प्रेम कुमार पाठक, डेहरी आनसोन (रोहतास)। यदुनाथपुर से बेलदुरिया, जारादाग होते हुए उत्तरप्रदेश की सीमा तक 11 किमी सड़क अभी तक नहीं बन पाई है, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने क्षेत्र के साथ रोहतास जिले में भी आधा किलोमीटर सड़क बना दिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस सड़क से सटे आधा दर्जन गांवों, यदुनाथपुर, सूअरमनवा, नेवरिया, सख्वा, बेलदरिया, जारादाग आदि गांवों के लोग को आज भी प्रखंड मुख्यालय नौहट्टा और यदुनाथपुर थाना आने के लिए आठ किलोमीटर पैदल आना पड़ता है, जबकि 30 वर्ष पूर्व डेहरी से उत्तर प्रदेश होते हुए सोनभद्र जिला तक सड़क पर गाड़ियां जाती थीं। नौहट्टा प्रखंड के लोगों का उत्तर प्रदेश के गांवों से बेटी-रोटी का संबंध है।

वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज तक जाने के लिए लोग इसी सड़क का उपयोग करते हैं। इस सड़क से इन शहरों तक जाने के लिए डेहरी होते हुए आने-जाने में 250 किलोमीटर पड़ता है, जबकि सोनभद्र होते हुए वाराणसी जाने में नौहट्टा से महज 150 किलोमीटर पड़ेगा। सड़क बन जाए, तो 100 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। साथ ही सोनभद्र के गांवों और शहरों तक अपने रिश्तेदारों के आने-जाने में सुविधा होगी।
तत्कालीन सांसद-विधायक ने की थी मांग

23 दिसंबर 2015 को जहानाबाद के तत्कालीन सांसद व स्थानीय विधायक ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री को उत्तर प्रदेश के एसएच 105 होते हुए एनएच 75 में मिलाकर मुम्बई तक सड़क निर्माण कराए जाने का आवेदन दिया था।

इसमें जिक्र था कि इस सड़क निर्माण से मुम्बई की दूरी 700 किमी कम हो जाएगी तथा एनएच दो सी का बोझ भी कम होगा। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश जाने में भी दूरियां कम होंगी और आमजन को सहूलियत होगी।


इस सड़क के जर्जर होने के कारण पंचायतवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों को उत्तर प्रदेश के गांवों में अपने रिश्तेदारों के यहां आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। - भोला चेरो, मुखिया, यदुनाथपुर पंचायत




इस सड़क के बन जाने से आम लोगों को काफी सहूलियत होगी। उत्तर प्रदेश में नौहट्टा प्रखंड के लोगों का बेटी-रोटी का संबंध है। 11 किलोमीटर सड़क काफी जर्जर है, जिसे बनाने की आवश्यकता है। - अरुण चौबे, मुखिया, तियरा खुर्द पंचायत




2011 में इस सड़क एनएच 119 की रोहतास से यदुनाथपुर तक मरम्मत हुई थी, किंतु उस समय भी 11 किलोमीटर उत्तर प्रदेश की सीमा तक जर्जर ही रही। सड़क के अभाव में आधा दर्जन गांव के लोगों को आज भी पैदल पांच से आठ किलोमीटर चलना पड़ता है। - राजेश्वर प्रसाद, पूर्व प्रखंड प्रमुख




इस सड़क के बन जाने से सुदूर गांव के लोगों को काफी सहूलियत होगी। इसे बनाने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन अभी तक स्थिति यथावत है। - रामनाथ सिंह, ग्रामीण
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
66644