कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो की 6E6961 फ्लाइट के फ्यूल लीक के कारण इमरजेंसी लैंडिग करना पड़ा। बता दें कि इंडिगो की इस फ्लाइट को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक इस विमान में 166 यात्री सवार थे। वहीं वाराणसी पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, \“विमान में सवार सभी 166 यात्रियों और क्रू मेम्बर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया। एयरपोर्ट अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।
पायलट ने दिया मेडे मैसेज
जानकारी के मुतबिक, विमान जब 36000 फीट ऊंचाई पर उड़ रहा था तो विमान का फ्यूल लीक होने लगा। वहीं पायलट ने वाराणसी सीमा में घुसते ही ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को मेडे मैसेज दिया और फिर लैंडिंग की बात कही। वाराणसी पुलिस ने बताया कि हवाई अड्डे के अधिकारी घटना की जांच में जुटे हैं और स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। आपात लैंडिंग के बाद हवाई अड्डे पर सामान्य उड़ान संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है।
यह घटना उस समय हुई जब कुछ दिन पहले ही श्रीनगर जाने वाली इंडिगो की एक और उड़ान को जम्मू हवाई अड्डे पर तकनीकी खराबी की वजह से उड़ान भरने से कुछ पल पहले रोक दिया गया था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इंडिगो की उड़ान 6E-6962, जो जम्मू से श्रीनगर के लिए रवाना होने वाली थी, को इंजन में ईंधन रिसाव की सूचना मिलने के बाद रनवे पर रोक दिया गया। इसी दिन, एक और घटना में मुंबई से नेवार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को तकनीकी गड़बड़ी के संदेह के चलते एहतियातन मुंबई वापस लौटना पड़ा। विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और फिलहाल उसकी तकनीकी जांच और निरीक्षण जारी है, ताकि उसकी उड़ान सुरक्षा और योग्यता सुनिश्चित की जा सके।
इस घटना के चलते एयर इंडिया की उड़ान AI191 (मुंबई से न्यूर्क) और उसकी वापसी उड़ान AI144 (न्यूर्क से मुंबई) को रद्द कर दिया गया। एयर इंडिया ने बताया कि मुंबई में सभी प्रभावित यात्रियों के लिए होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एयर इंडिया या अन्य एयरलाइनों की वैकल्पिक उड़ानों में समायोजित किया गया है। इससे पहले, पिछले हफ्ते दिल्ली हवाई अड्डे पर एक और घटना हुई थी, जब दीमापुर जाने वाली इंडिगो उड़ान में टैक्सी करते समय एक यात्री के पावर बैंक में आग लग गई। हालांकि, केबिन क्रू ने तुरंत स्थिति पर नियंत्रण पा लिया और आग बुझा दी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/siddaramaiah-final-stages-of-his-political-career-karnataka-cm-son-names-successor-dk-shivakumar-reacts-article-2230943.html]\“पिता राजनीतिक करियर के अंतिम पड़ाव पर\“; सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने उत्तराधिकारी का बताया नाम, डीके शिवकुमार का आया बयान अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 8:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/karnataka-government-cook-suspended-for-attending-rss-event-article-2230931.html]कर्नाटक सरकार के कुक को RSS के कार्यक्रम में शामिल होने पर कर दिया सस्पेंड अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 8:08 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/junior-level-government-officers-will-not-be-able-to-send-take-down-notice-to-social-media-platforms-article-2230934.html]अब जूनियर अफसर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को कंटेंट हटाने का नोटिस नहीं भेज सकेंगे, जानिए क्या है नया नियम अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 7:57 PM |