ट्रक चालक ट्रक छोड़कर घटना स्थल से हुआ फरार
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। गुरदासपुर के दोरांगला रोड पर गांव हल्ला से बरनाला को जाती लिंक रोड पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया। जिसमें एक गर्भवति महिला सहित तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के मुताबिक गर्भवति महिला अपने जीजे मनू मसीह निवासी बथवाला और तीन साल की बच्ची प्रिंसी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। जब वह उक्त रोड पर पहुंचे तो एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक का टायर गर्भवति महिला और बच्ची के ऊपर से गुजर गया।
जिस कारण बच्चा का सिर धड़ से अलग हो गया। हालांकि मनू मसीह साइड पर गिरने से इस हादसे से बाल-बाल बच गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। उधर घटना की सूचना मिलने पर थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची और शव व वाहनों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरु कर दी। |